CM Gehlot लिए 3 का आंकड़ा रहा सुपरहिट..!
ड्रॉफ्ट का प्रस्तुतिकरण करते सीएम

CM Gehlot लिए 3 का आंकड़ा रहा सुपरहिट..!

3बार CM, 3बार केंद्रीय मंत्री, 3बार प्रदेशाध्यक्ष बने गहलोत

क्या अब चौथी बार सीएम बनकर गहलोत तोड़ेंगे रिकॉर्ड

 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज युवा संकल्प नीति के ड्राफ्ट को सार्वजनिक किया। दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में शनिवार को एक आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राजस्थान के विजन 2030 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। युवाओं की सक्रिय भूमिका से राजस्थान देश के अग्रणी विकसित राज्यों में जल्द ही नजर आएगा। सीताराम लांबा के नेतृत्व में तैयार युवा संकल्प नीति के प्रारूप को मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकृत करते हुए उन्हें बधाई दी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा संकल्प नीति के प्रारूप को प्रस्तुत किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और गुजरात के युवा नेता कन्हैया कुमार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि युवा नीति के विमोचन के अवसर पर युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, सरकार कोई नीति बनाए और सीताराम लांबा उस पर काम करें तो आप समझ सकते हैं कि युवाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता क्या है?

 

यह भी पढ़ें:जनता में अविश्वास का सामना नहीं कर पाएगी बीजेपी-आप

 

गायकवाड़ की सोच ने हमें दिए बाबा साहेब अंबेडकर

हमारा बजट युवाओं को समर्पित है, आज मैं अपने फेसबुक पेज पर युवाओं के लिए बनाई योजनाओं को पोस्ट करूंगा, आप जरूर देखिए और अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से उसका फायदा उठाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदाहरण के लिए जैसे सरकार 500बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेजेगी तो उसमें सरकार का क्या क्या दायित्व रहेगा ये केटेगिरी बनाई है। आजादी के पहले गुजरात के महाराजा गायकवाड़ ने डॉ. अंबेडकर को विदेश भेजा था, अगर वो ऐसा नहीं करते तो आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर कैसे बनते? इसलिए युवाओं का राजस्थान के विकास में भी सक्रिय रोल रहे ऐसी मेरी इच्छा है।

 

कन्हैया कुमार की गहलोत ने की तारीफ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के युवा नेता कन्हैया कुमार की तारीफ की गहलोत ने कहा कन्हैया कुमार जब बोलते हैं तो लगता ही नहीं कि युवा बोल रहे हैं लगता है कोई वरिष्ठ नेता जिसके पास काफी अनुभव है वो बात कर रहा है। गहलोत ने कहा ईश्वर का ये आपको गॉड गिफ्ट है इसका सदुपयोग करो और लोंगो की सेवा करो, युवाओं को आगे बढ़ाओ। मुख्यमंत्री ने कहा कन्हैया कुमार के दिमाग में बुजुर्गों वाले अनुभव भी आ गए हैं, जब वो बोलते हैं तो सारे अनुभव समेट कर बोलते हैं, सटीक बाते करते हैं। कन्हैया कुमार से गहलोत ने कहा मोदी जी सरकारी आयोजन में राजनीतिक की बाते करते हैं, तो हम और आप भी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव, लाठीचार्ज, प्रदर्शन की चेतावनी

 

पीएम मोदी हर आयोजन को बना देते राजनीति का अखाड़ा

गहलोत बोले कि मोदीजी के साथ वीसी वाले आयोजन में मोदीजी सारी लिमिट तोड़ चुके हैं, कन्हैया कुमार तुम्हे भी राजस्थान के आयोजनों में राजनीतिक भाषण देने की पूरी छूट है।

 

भाजपा ने कभी कुछ मांगा नहीं फिर दोष क्यों देते हैं

युवाओं को संबोधित करते गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने विजन की बात करते हुए कहा कि मैंने राजस्थान की राजनीति में ये करके दिखा दिया, जिसने जो मांगा उसको वो सब कुछ दिया है, अब वो अलग बात है विपक्ष के लोगों ने मुझसे कुछ नहीं मांगा, वो मांगते और मैं नहीं देता तो मुझे दोष देते। गहलोत ने कहा कि ये नीति जिस तरह से बनी है मैं बता दूं कि 2030 का हमने विजन बनाया है, उसी के तहत ये नीति युवाओं के लिए बनाई है, ताकि युवाओं की भी इसमें भागीदारी हो सके। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने विजन की बात करते हुए कहा कि हमारी भावना है कि राजस्थान भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाए। उसके लिए युवाओं का सपना क्या है, हम उन्हें अपने विजन डॉक्यूमेंट में भागीदार बनाएंगे।

 

यह भी पढे़ें:मोदी और शाह भी नहीं गिरा पाए हमारी सरकार: गहलोत

 

मैं भी डॉक्टर नहीं बन सका, दिशा बदली और राजनेता बन गया: गहलोत

सीएम गहलोत युवाओं को दी सीख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में हो रही स्टूडेंट्स आत्महत्या पर दुख जताते हुए कहा कि कोटा में विद्यार्थी जो आत्महत्या कर रहे हैं उसको लेकर मैं दुखी हूं। पिछले आठ महीनों में 20 बच्चों ने सुसाइड किया है, ये हमारे लिए वाकई चिंता का विषय होना चाहिए। मैं खुद भी डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाया लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी, रास्ता बदला और सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति में पहुंच गया। परिवारों को चाहिए कि बच्चों पर दबाव नहीं डालें वो जो बनना चाहते हैं बनने दें। सबका पहले से ही तय है कि किसको क्या बनना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तीन बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैं तीन बार केंद्रीय मंत्री, तीन बार PCC अध्यक्ष और तीन बार AICC का महामंत्री भी बना। जब NSUI बनी तो उसका पहला अध्यक्ष मैं बना था, मेरी वहीं से मेरे राजनीतिक करियर की शुरूआत हुई।

 

हम विश्वगुरू बनने की राह में

मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं के संबोधन में कहा कि विजन 2030 की बात हो रही है तो मैं आपको ये बता दूं कि हम विश्वगुरु बनने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। उसके लिए हमें हर फील्ड में तैयारी करनी पड़ेगी, अगर राजीव गांधी ने 21वीं सदी की कल्पना नहीं की होती तो आज हम इस स्टेज पर नहीं होते। राजस्थान सरकार आईटी सेक्टर में पूरे देश में नम्बर वन पर है, ये हम नहीं केंद्र सरकार के आंकड़े कहते हैं।

 

पेपर हर राज्य में लीक हो रहे, ये ही माहौल है

रीट पेपर आउट होने पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, कहा पेपर आउट तो हर राज्य में हो रहे हैं, आर्मी में, ज्यूडिशियरी में भी पेपर आउट हो रहे हैं। पूरे देश मे ऐसा माहौल बन गया है। लेकिन लोगों को न्याय देने के लिए हमने रीट का पेपर कैंसिल कर दिया, अब सरकार ने कानून पास कर दिया है, पेपर आउट करने वालों को आजीवन कारावास होगा।

 

नशे की तरफ बढ़ रहे युवाओं  

युवा के साथ गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को नशे की लत से दूर करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को लेकर कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में लड़के-लड़कियां ड्रग का इस्तेमाल कर रहे हैं। देर रात पार्टियों में जाते हैं, क्लब, हुक्का बार चल रहे हैं जहां स्टूडेंट्स नशे की लत लगा रहे हैं। देर रात 12 -1 बजे हॉस्टल और घरों से निकलते हैं और सुबह 6-7 बजे तक पार्टियों में क्या करते हैं। ये लोग ड्रग्स जैसे नशे के आदी हो रहे हैं इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। हमने जयपुर सहित पूरे राजस्थान में नाइट क्लबों पर बंदिश लगाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस पूरी तरह से प्रदेश में एक्टिव हो गई है। बस अब जरूरत है ये युवा सरकार के विजन 2030 में शामिल होकर विजन डॉक्टयूमेंट में अपने सुझावों के माध्यम से भागीदारी निभाएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com