छात्रसंघ चुनाव, लाठीचार्ज, प्रदर्शन की चेतावनी

छात्रसंघ चुनाव, लाठीचार्ज, प्रदर्शन की चेतावनी

इसमें 6 से ज्यादा छात्रों को चोटें आईं, 5 छात्र हिरासत में,

 

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रसंघ ने अपनी चुनाव की मांग को लेकर सरकार के लिए सदबुद्धि यज्ञ किया। और छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर ताला लगाकर धरना दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें 6 से ज्यादा छात्रों को चोटें आई और 5 छात्रों को हिरासत में लिया गया।

छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए अपनी मांग रखते हुए, छात्र नेताओं ने सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। लगभग 15 मिनट यज्ञाहूति कर छात्र नेता कुलपति सचिवालय गए और मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर नाराज छात्र एक बार फिर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों से समझाइश की कोशिश की, परन्तु जब छात्र नहीं माने तो दोपहर 12.30 बजे लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।

छात्र नेता महेश चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर के स्टूडेंट छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर रही है। इसको लेकर स्टूडेंट शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर छात्रों को पीटा, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो राजस्थान की युवा शक्ति बड़ा आंदोलन करेगी।

छात्र नेता राहुल चौधरी ने बताया कि पिछले 2 साल से कॉलेजों में चुनाव की तैयारी कर रहे थे, अब जब चुनाव का वक्त आया है तो सरकार ने खुद का सियासी फायदा देख छात्रसंघ चुनाव नहीं करने का फैसला ले लिया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज हम लोगों ने जेएलएन मार्ग जाम किया है। अगर सरकार ने समय रहते हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो आगे इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। हम न पुलिस के डंडों से डरेंगे और न ही जेल जाने से डरेंगे। आखिरी सांस तक छात्र शक्ति के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com