IDFC बैंककर्मियों पर 1.23करोड़ रुपए के गबन का केस
चित्तौड़गढ़। शहर के सुभाष नगर में आईडीएफसी फस्ट बैंक में एक करोड़ तेईस लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। बैंक ने इस संबंध में बैंक के कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। जयपुर निवासी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जतिन दीक्षित ने बताया कि भीलवाड़ा रोड स्थित इस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मोहित अरोड़ा हैं जो कि अजमेर निवासी हैं। मोहित और उनके अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने 152 वाहनों के कूटरचित तरीके से गलत दस्तावेज बनाकर फाइनेंस कर बैंक से 1.23 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।