शाहरुख खान नहीं कर पाए, अब फिर अमिताभ बच्चन
फोटो साभार सोनी टीवी

शाहरुख खान नहीं कर पाए, अब फिर अमिताभ बच्चन

शानदार जानदार और दमदार एक बार फिर-KBC 15

अमिताभ बच्चन द्वारा सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर

हैशटैग ‘‘नई शुरुआत‘‘ का इस्तेमाल

केबीसी 15 का प्रोमो सोनी टीवी पर जारी

जयपुर। मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 का इंतजार अब खत्म हुआ। इस शो को एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्टर कर रहे हैं। बीत दिन केबीसी 15 का प्रोमो सोनी टीवी पर जारी किया गया। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर लोगों के सपनों को साकार करने आ रहा है। सालों से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने प्रोमो में इसे ‘‘नई शुरुआत‘‘ कहा। आइये जानते हैं साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ कब से टेलीकास्ट होगा।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर कब और कहां होगा?

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा। प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की डैशिंग झलक के साथ की गई, जैसे ही वह मंच पर आते हैं, दर्शकों में मौजूद लोग खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं। अमिताभ नए सीज़न को नए अप्रोच के साथ शुरू करने और हैशटैग ‘‘नई शुरुआत‘‘ का इस्तेमाल कर दर्शकों को आल्हादित कर देते हैं।

इस बार होंगे नए एलिमेंट्स गेम शो में

सोनी ऑफिशियल पोस्ट में बताया गया कि “ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से कौन बनेगा करोड़पति आ रहा है आपसे मिलने एक नए रूप में (कौन बनेगा करोड़पति एक नए अवतार में)! ”यह सीज़न नए भारत और उसकी बदलाव की भावना का जश्न मनाने को प्रोत्साहित करता है। बताया जाता है कि गेम शो में दर्शकों और प्रतियोगियों के लिए नए एलिमेंट्स हैं।

केबीसी 15 के सेट से अमिताभ ने शेयर की तस्वीरें

कुछ हफ़्ते पहले, अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से शूटिंग शुरू करते समय कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. ट्विटर पर, उन्होंने शूटिंग से तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा, ‘‘बार-बार रिहर्सल .. केबीसी के लिए ..‘‘ दूसरे के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘इस पर काम कर रहे हैं .. केबीसी, तैयारी.‘‘

बता दें कि केबीसी पॉपुलर अमेरिकी गेम शो ‘‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर‘‘ का ऑफिशियल हिंदी एडेप्टेशन है। इसका पहली बार टीवी पर प्रीमियर 2000 में हुआ था। अमिताभ बच्चन केबीसी के पहले सीज़न से ही इसे होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, सीज़न 3 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। बाद में अमिताभ शो में वापस लौटे और तब से केबीसी का शानदार, जानदार, और दमदार चेहरा बन गए। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com