मधुसूदन मिस्त्री बने राजस्थान के सीनियर ऑब्जर्वर

मधुसूदन मिस्त्री बने राजस्थान के सीनियर ऑब्जर्वर

सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने लगाए ऑब्जर्वर

विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस ने कसी कमर

गहलोत-पायलट के सुझाव पर सितंबर तक टिकट हो सकते फाइनल

दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा की चुनावों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस ने सोमवार देर शाम विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जीत का लक्ष्य तय कर सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ और अनुभवी नेता मधुसूदन मिस्त्री को प्रदेश का सीनियर आब्जर्वर वहीं दक्षिण भारत के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिकांत सेंथल को आब्जर्वर बनाया है।

 

  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मधुसूदन और सेंथल दोनों की अच्छी ट्यूनिंग के चलते दोनों को राजस्थान के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये दोनों वरिष्ठ नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव में न सिर्फ उम्मीदवारों का चयन करेंगे बल्कि पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर भी रखेंगे। गौरतलब है कि मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस पहले भी राजस्थान की जिम्मेदारी दे चुकी है यानि इससे पहले भी मिस्त्री राजस्थान में चुनावों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दरअसल मधुसूदन राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं हालांकि सेंथल तमिलनाडू से आते और उन्हें भी कर्नाटक चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी। इसलिए अब कांग्रेस ने इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान में लगाकर जीत का लक्ष्य दिया है।

 

कांग्रेस का क्या रहेगा गणित ?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली यानि AICC ने राजस्थान की सभी 25लोकसभा सीटों पर ऑब्जर्वर लगाए हैं। एक एक ऑब्जर्वर को 8-8 विधानसभा सीटों के साथ जोड़ दिया गया है। यानि सीधे तौर पर हर किसी को 8-8 सीटों की जिम्मेदारी दी गई। सभी को अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इन सीटों पर बेहतर प्रबंधन करते हुए कांग्रेस के लिए जीत की पृष्ठभूमि तैयार करनी है।

 

किस ऑब्जर्वर को क्या जिम्मेदारी ?

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर इन 25 वरिष्ठ कांग्रेसियों को अपने कौशल का कमाल दिखाना होगा। हिम्मत सिंह पटेल को अलवर और अमित चावड़ा को अजमेर का ऑब्जर्वर लगाया गया है। बलदेव ठाकुर-बाड़मेर, आनंद पटेल-बांसवाड़ा, शैलेश परमार-बीकानेर, गीता भुक्कल-भरतपुर, प्रदीप भाई दुदावत-चित्तौड़गढ़, नीरज शर्मा-भीलवाड़ा, नौशाद सोलंकी-श्रीगंगानगर, मोना तिवारी-जयपुर, राव दान सिंह-जयपुर ग्रामीण, रघु देसाई-जालौर, गेनी बेन तुम्मर-झालावाड़-बारां, राजपाल खारोला-चूरू और किशन पटेल को दौसा लोकसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं सीजी चावड़ा-जोधपुर, अमरजी ठाकुर-झुंझुनूं, इंद्रविजय गोयल-कोटा, शकुंतला खाटक को करौली-धौलपुर, अमित सिहाग-नागौर, अमरीश देर-पाली, प्रभु ठोकिया-राजसमंद, अमित मलिक-सीकर, मिर्जा जावेद अली-टोंक-सवाईमाधोपुर, कांति कराड़ी को उदयपुर लोकसभा सीट पर लगाया गया ऑब्जर्वर।

 

इधर कांग्रेस ने ये भी घोषणा की है कि जल्द ही कांग्रेस बची हुई चुनाव कमेटियों की भी जल्द घोषणा कर देगी। यानि कांग्रेस में जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस बार सितंबर में ही टिकट फाइनल करने का सुझाव दिल्ली में पार्टी की बैठकों में दे चुके हैं। इसलिए ये पूरी पूरी संभावना है कि अगले महीने तक सभी चुनावी कमेटियों की घोषणा हो जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com