जयपुर में 23 साल में पहली बार चली चादर

जयपुर में 23 साल में पहली बार चली चादर

जयपुर में झूम के बरसे बदरा

जयपुर। मानसून के मतवाले तेवरों ने जयपुर को जलमय कर पानी से सराबोर कर दिया। कहीं द्रव्यवती का वेग, कानोता बांध पर चादर, गहराते जाम की स्थिति, कहीं सीवर उफान पर, कारों की अकड़ और तो और कहीं सीवर भी उफान पर बीते दिन ऐसा ही दृश्य देखकर गुलाबी नगरी के बाशिंदे मदमस्त हो गए हैं। वहीं प्रदेश की जनता न चाहते हुए भी पिकनिक का मजा लेने के लिए भी पर्यटन स्थलों का रूख कर मौज-मस्ती में व्यस्त है।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों बीते 24 घंटों में 3 इंच तक पानी बरसा। जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मानसून ने अब तक पूरे राज्य में सामान्य से 79 प्रतिशत ज्यादा बरसात की है। राज्य में 358.7 मिमी बरसात हो चुकी है।

जलमहल भी उफान पर 

जलमहल का पानी भी ओवर फ्लो होकर आमेर रोड तक आ गया, जिसके बाद जिला और प्रशासन की ओर से ट्रेफिक को रोकना पड़ा। 23 साल बाद कानोता पर भी चादर चल रही है और भारी बारिश के चलते सभी हाईवे जाम की स्थिति से जूझ रहे हैं। जयपुर कलेक्ट्रेट पर शिकायतों का अंबार लग गया है। सबसे ज्यादा शिकायतें सीकर रोड, रामगढ़ मोड़, ब्रह्म्पुरी इलाकों से आ रही हैं क्योंकि इन इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव है।

पानी पनी हुआ शहर

जयपुर रेलवे स्टेशन के आगे ढेहर के बालाजी स्टेशन ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे प्रशासन ने जयपुर से चूरू, फुलेरा, रेवाड़ी जाने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 4861, जयपुर-चूरू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी और गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर को आज रद्द कर दिया गया। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली-जयपुर को जयपुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया, गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर ट्रेन को चौंमू-सामोद तक ही चलाया गया। चौंमू-सामोद से ढेहर के बालाजी (जयपुर) तक रद्द किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com