
गहलोत कुर्सी बचाने तो, पायलट लग रहे…!
Hanuman Beniwal ने BJP-CONGRESS पर लगाए मिलीभगत के आरोप
गहलोत को कुर्सी बचाने से फुर्सत नहीं, पायलट हथियाने की जुगत में:बेनीवाल
जयपुर। रालोद प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को जालूपुरा स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए @RLP प्रमुख बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने मिलकर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है। प्रदेश आज अपराधों में नम्बर प्रदेश बन गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों राजस्थान की इस दुर्दशा में मिलीभगत है।
गहलोत सरकार के साढ़े चार साल से जनता परेशान हैं, मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने अपनी सत्ता बचाए रखने के प्रयास किया है प्रदेश में महंगी बजरी, पेपर लीक और अपराधों से जनता अब जबरदस्त परेशान हो चुकी है। बेनीवाल ने @sachinpilot पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि पायलट भी सीएम कैसे बनें केवल इसी जुगत में लगे हैं