
गौरव भाटिया ने मांगी कांग्रेस से माफी
दिल्ली। कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता शीशराम ओला पर की गई टिप्पणी पर बड़े नेताओं की डांट पड़ी तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए माफी मांगी और कहा कि ओला तो महान व्यक्तित्व हैं उनको लेकर टिप्पणी नहीं थी।
उन्होंने ट्वीट कर स्व. ओला के प्रति सम्मान जताया। लिखा, ‘स्वर्गीय शीशराम ओला जी महान व्यक्तित्व थे। स्वर्गीय शीशराम ओला जी के संदर्भ में वह टिप्पणी नहीं थी। समाज और हमारे देश के लिए उनका योगदान सम्मान के लायक है।
भाटिया की इस टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस सहित देशभर में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधाथा। सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित ओला की पुत्रवधु आकांक्षा ओला ने भी भाजपा और उनके प्रवक्ता की जमकर खिंचाई की थी। आरएलपी के सुप्रीमों अनुमान बेनीवाल ने भी चेतावनी दी थी कि ओला के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।