
ओसियां ब्लाइंड मर्डर का 4 घंटों में खुलासा, क्या बोला आरोपी
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 6 साल की मासूम समेत 4 की हत्या में भतीजा गिरफ्तार
हत्या के आरोपी पप्पू राम जाट 19 वर्षीय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर। जोधपुर ग्रामीण जिले में थाना ओसियां क्षेत्र के चेराई कस्बे के पास रामनगर गांव में बुधवार को 4 जनों की निर्मम हत्या कर जलाने की घटना का पुलिस ने 4 घंटे के अंदर खुलासा कर हत्या के आरोपी पप्पू राम जाट पुत्र भैराराम (19) निवासी चेराई को गिरफ्तार कर लिया है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देख अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन को ओसियां रवाना किया गया। घटना की सूचना मिलते ही आईजी रेंज जयनारायण शेर, एसपी धर्मेंद्र यादव समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरन्त मौके पर पहुँच गया। कानूनव्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक, साइबर टीम और डीएसटी की टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हुए। गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 4 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर आरोपी युवक पप्पू राम जाट को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि ततपरता से इस जघन्य घटना का खुलासा करने वाली जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम बधाई की पात्र है।
एसपी रूरल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गठित टीम द्वारा आस पड़ोसियों से पूछताछ की गई। रूट के सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साइबर टीम और डीएसटी ने तकनीकी डेटाबेस एकत्रित कर संदिग्धों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आसूचना इन तकनीकी डेटाबेस के आधार पर टीम ने सन्दिग्ध पप्पू राम को दस्तयाब किया। जिससे एसएचओ भोजासर इमरान खान द्वारा मनोवैज्ञानिक और तकनीकी रूप से पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया गया। पूछताछ में सामने आया कि रामनगर निवासी भाइयों भैराराम और पुनाराम के परिवार की बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच भैराराम के बेटे तेजाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में गुजरात के सूरत शहर में मृत्यु हो गई। भैराराम को शक था कि उसके और पुनाराम (55) और उसकी पत्नी भंवरी देवी (50) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। उसके बाद अंदर सो रही पुत्रवधू धापू (24) और उसकी बेटी मनीषा 6 महीने की भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने चारों मृतकों को झोपडे में डालकर वहां आग लगा दी और भाग गया।