
घग्घर नदी में उफान से हनुमानगढ गंगानगर में बने बाढ के हालात
घग्घर नदी में उफान से हनुमानगढ गंगानगर में बने बाढ़ के हालात
भाजपा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जारी किया टोल फ्री नंबरः- सीपी जोशी
जयपुर। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भारी बारिश का दौर जारी है। बीकानेर में तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए। इनके अलावा अलवर, बारां, चूरू-झुंझुनूं व सीकर सहित अन्य जिलों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते गंगानगर, हनुमानगढ और बीकानेर में बीती रात तक 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। घग्घर नदी में उफान के चलते हनुमानगढ और श्रीगंगानगर में बाढ के हालात बने हुए हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया- बाढ के हालातों को देखते हुए प्रशासन के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाढ प्रभावित लोगों कों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने सहित फूड पैकिट और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मदद में जुटे हुए हैं। हनुमानगढ भाजपा की ओर से बाढ प्रभावित लोगोें की सहायता के लिए (01552294297) टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। बाढ आपदा की स्थिति में सहायता हेतु लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
भाजपा के कार्यकर्ता पूर्व में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में आई बाढ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में भी प्रभावित लोगों के लिए फरिस्ते बनकर कपडे, भोजन, फल, दूध और राहत शिविर लगाकर लोगों की मदद कर चुके हैं। राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करने वाले भाजपा कार्यकर्ता सदैव देश को एक परिवार मानकर काम करते हैं। इसलिए देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भाजपा कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहता है।