कर्नाटक से सबक ले राजस्थान जीत की तैयारी में भाजपा

कर्नाटक से सबक ले राजस्थान जीत की तैयारी में भाजपा

विजय संकल्प बैठक में बीएल संतोष ने दिया गुरु ज्ञान

राज्यवर्धन राठौड़ बोले- कांग्रेस को डिलीट करेगी जनता

सवाईमाधोपुर। भाजपा की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा के अग्रणी नेताओं की मौजूदगी रही। भाजपा ने कांग्रेस को आगामी पांच महीनों में घेरने की रणनीति बनाई है और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस का महाघेराव करने का निर्णय लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा नेताओं को सुझाव दिए। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

कर्नाटक तो हारे, राजस्थान नहीं हारना

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कर्नाटक हार से सीख लेते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। संतोष ने कहा कि कर्नाटक तो हार गए लेकिन अब राजस्थान किसी भी कीमत पर नहीं हारना है। इसके लिए जैसे भी हो जनता के बीच जाओ और भाजपा की पृष्ठभूमि तैयार करो।

 

कांग्रेस को उखाड़ फैंकने की बनाई रणनीति

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा ने अपने 2023 के चुनावी संकल्प में महिला विरोधी और दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़-फेंकने का संकल्प लिया है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा अजमेर में 18 जुलाई को प्रदर्शन कर रही है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने जनता को लूट के सामान की दुकान बना दिया है। उन्होंने भी बताया कि भाजपा ने चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ने की रणनीति बनाई है और हर बूथ पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें:रिश्वत में अस्मत, भेडियों को मिले कठोर सजा

 

कांग्रेस होगी डिलीट, हर बूथ पर खिलेगा कमल

भाजपा की विजय संकल्प बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें भाजपा ने महिला विरोधी सरकार की छवि के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की है। वे झुंझुनूं में भी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हैं और किसानों की कर्ज माफी नहीं होने, जमीनों की नीलामी पर विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया है। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी बताया कि भाजपा को 2023 के चुनाव में कांग्रेस को डिलीट करने का लक्ष्य है और वे तुष्टिकरण और परिवारवादी कांग्रेस को जनता के बीच से हटाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा और हर बूथ पर मोदी के नेतृत्व में कमल खिलेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com