
धार्मिक आयोजनों में भी राजनीति नहीं छोड़ते राजनेता: प्रतापसिंह खाचरियावास
मंत्री खाचरियावास ने सीताराम मंदिर सत्संग भवन का किया लोकार्पण
भाजपा पर भी साधा निशाना, केंद्र में भाजपा 9 वर्ष से भ्रष्टाचार, झूठ, फरेब और धोखे की चला रही फैक्ट्री
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में सत्संग भवन का उद्घाटन किया है। पानी पेच स्थित इस भवन का निर्माण नेहरू नगर के सीता राम मंदिर में 30 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस मौके पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइंस क्षेत्र में मंदिरों के विकास और जीर्णोद्धार के लिए 15 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। खाचरियावास ने कहा कि जन कल्याण और विकास के साथ मंदिरों के निर्माण, मंदिरों की सुविधाएं, भक्तों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्थाओं के मध्य मद्देनजर लोगों की भावनाओं के अनुसार मंदिरों में विकास कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें:रंधावा को क्यों बचाने में लगे हैं गहलोत-पायलट?
इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार, झूठ, फरेब और धोखे की फैक्ट्री चला रही है। नोट बंदी के नाम पर पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद कर दिए गये, इसके पश्चात दो हजार रुपए के नोट चालू कर दिए, अब दो हजार रुपए के नोट बंद कर रहे हैं, यदि दो हजार रुपए के नोट बंद करने थे तो 500 और 1000 के नोट क्यों बंद किए गए? नोटबंदी क्यों लागू की गई? यह केंद्र सरकार को बताना चाहिए।
खाचरियावास यहीं नहीं रुके मंदिर में ही उन्होंने कहा कि इस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम $71 डॉलर प्रति बैरल पर है, तब पेट्रोल ₹100 के पार और डीजल ₹100 के नजदीक बिक रहा है। मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय क्रूड ऑयल जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में $130 प्रति बैरल था तब डीजल और पेट्रोल ₹70 प्रति लीटर से नीचे बिक रहे थे। आज जब क्रूड ऑयल इतना सस्ता हो गया है तो डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम आधे होने चाहिए लेकिन भाजपा सरकार लोगों की पीठ में खंजर मार कर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। चुनाव के समय में भाजपा नेता अपनी उपलब्धियां बताने की बजाय कांग्रेस के ऊपर झूठे आरोप लगाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। इस षड्यंत्र में भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी और राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस मौके पर मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल, एडवोकेट सिनसिनवार, डीपी गोविल, एस के व्यास, संजीव सुरोलिया, कौशलेंद्र अत्री, अतुल शर्मा, दिग्विजय सिंह, दुर्गेश शर्मा,रतन सिंह भाटी, राजकुमार बागड़ा, रामकरण कुमावत,विनोद बुनकर, आस्था अग्रवाल,सत्यनारायण सैनी,हरिमोहन यादव, परमानंद पवार, रामअवतार अग्रवाल सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।