राजस्थान विश्वविद्यालय में बैठक और भिड़ंत, क्या रहा नतीजा?
फोटो साभार सोशल मीडिया

राजस्थान विश्वविद्यालय में बैठक और भिड़ंत, क्या रहा नतीजा?

राविवि में बुधवार को हुई सिंडीकेट की बैठक फैसला नहीं बढ़ेगी फीस

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को #सिंडीकेट की बैठक चल रही थी और दूसरी ओर सड़कों पर कॉलेज छात्र संगठनों को प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि छात्रों की कुछ मांगें थीं जिनको लेकर छात्र संगठनों ने #विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को तीन-चार बार छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई छात्र के घायल होने की खबर है। पुलिस ने शांतिभंग के मामले में 16 छात्रों का गिरफ्तार किया है।

 

विश्वविद्यालय में चल रही सिंडीकेट की बैठक लगातार जारी रही जिमसें कुछ अहम निर्णय लिए गए।

  1. इस साल नहीं होगा फीस में 10 फीसदी का इजाफा
  2. यूजीसी रेग्यूलेशन 2018 को सिंडीकेट में मिली हरी झंडी
  3. वीसी सर्च कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी हुआ पास
  4. सर्च कमेटी में डॉ. लक्ष्मीनारायण हर्ष को मनोनीत किया गया सदस्य
  5. विवि के दिव्यांग कर्मचारियों को वाहन भत्ते का प्रस्ताव को मिली मंजूरी
  6. 2004 से पहले नियुक्त हुए कर्मचारियों को RGHS सुविधा वैकल्पिक रखने का प्रस्ताव पास
  7. 2023-24 के लिए राविवि के लिए 431 करोड़ का बजट भी किया गया स्वीकृत
  8. शोध छात्र प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला का निर्वाचन किया गया रद्द
  9. IPD टावर के लिए विवि नहीं देगी अपनी जमीन
  10. 5 रिसर्च एसोसिएट के मामले का भी प्रस्ताव राजस्थान विवि सिंडीकेट ने नकारा

सिंडीकेट सदस्य विधायक की नाराजगी

इधर राजस्थान विश्वविद्यालय में कल हुई बैठक लेकर राविवि @सिंडीकेट के सदस्य और @विधायक #अमीन कागजी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि अगर बैठक समय पर होती तो छात्रों में इस तरह का रोष व्याप्त नहीं होता। वहीं कुलपति भी छात्रों से बात नहीं करते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com