25 जून का दिन देश के लिए “काला दिन”

25 जून का दिन देश के लिए “काला दिन”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कांग्रेस पर तीखे सवाल

भाजपा के नौ साल पूरा होने के कार्यक्रम में बोल रहे थे गोयल

 

जयपुर। भाजपा सरकार के @नौ साल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री #पीयूष गोयल ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। गोयल ने कांग्रेस की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री #इंदिरा गांधी के आपातकाल की चर्चा करते हुए कहा कि सत्ता का लालच कांग्रेस की हमेशा से विशेषता रही है। जयपुर में हो रहे आपातकाल के प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि क्योंकि तत्कालीन इंदिरा सरकार को कोर्ट ने भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार घोषित कर दिया था साथ ही इंदिरा गांधी को छह साल के लिए किसी भी पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सत्ता में आए बिना नहीं रह सकती। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर पार्टी के विशेष अभियानों के बारे में लोगों को बताया। गोयल ने कहा कि आज का दिन आजाद भारत के लिए “काला दिन” के समान है।

आपातकाल को लेकर कांग्रेस की बताई मानसिकता

कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने 1975 में 25 जून के दिन ही आपातकाल लगाया था और करीब 1.40  करोड़ से अधिक भारतीयों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दिए बिना ही विभिन्न जेलों में ठूंस दिया था। इंदिरा गांधी ने अल्पसंख्यकों के घरों के साथ-साथ आजादी-लोकतंत्र को भी खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही सत्ता में रहना चाहता है और इसके लिए चाहे जो कदम उठाने हों गांधी परिवार ने उठाए भी। सांसद @प्रमोद तिवारी के एक साक्षात्कार का जिक्र करते हुए गोयल ने तमाम कांग्रेस के दिग्गजों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तिवारी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष @मल्लिकार्जुन खड़गे, @राहुल गांधी और यहां तक कि @सोनिया गांधी ने भी कुछ नहीं कहा, इससे साफ समझ आता है कि कांग्रेस और उसके नेताओं की मानसिकता कैसा और क्या  है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com