
कांग्रेस ने राजस्थान को बनाया क्राइम कैपिटल: आम आदमी पार्टी
प्रदेश में सरकार के नेता ही नहीं सुरक्षित: नवीन पालीवाल
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने की बारां कांग्रेस नगर अध्यक्ष के परिजनों से मुलाक़ात
प्रदेश में लूट, हत्या और अपहरण जैसी घटनाएं आम हुईं: पालीवाल
बारां। प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को लेकर सोमवार को #आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष @Naveenpaliwalrj नवीन पालीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए। पालीवाल ने हाल ही में बारां नगर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुई लूट की वारदात को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, आए दिन प्रदेश में लूट, डकैती और हत्याएं जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। पुलिस प्रशासन भी सिर्फ अपराधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। जिससे आमजन तो छोड़ो खुद कांग्रेस के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी का राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
आपको बता दें कि हाल ही में सत्तारूढ़ कांग्रेस के @बारां नगर अध्यक्ष #गौरव शर्मा को जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने गोली मार दी थी और उपचार के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष का निधन हो गया था। @AamAadmiParty आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सोमवार को कांग्रेस नेता के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को अपराधियों को सजा दिलाने में साथ देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता की हत्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस सरकार में सत्ताधारी संगठन के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन सरकार से क्या उम्मीद करे? पालीवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस कई योजनाओं की गारंटी देने की बात कर रही है। लेकिन लोगों की जान की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि रविवार को ही दौसा से जयपुर के कोचिंग संचालक का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया, जबकि दौसा में ही रविवार को प्रदेश सरकार के कई मंत्री @राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी एक्टिव था । बावजूद इसके जिले में ऐसी घटना ये दर्शाती है कि अपराधियों को प्रशासन का कोई डर नहीं है।