
आम आदमी पार्टी का राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने किया दावा
युवाओं को लेकर एक रिपोर्ट से खुलासे का दावा
नये जुड़े युवा मतदाता कांग्रेस-बीजेपी के अलावा चुनेंगे तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को
आगामी 18 जून को श्रीगंगानगर में केजरीवाल की महारैली के बाद बदलेगा प्रदेश का सियासी माहौल
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्म है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि प्रदेश के युवाओं ने कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को चुनना शुरू कर दिया है। पालीवाल ने कहा कि मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं में आम आदमी पार्टी को लेकर क्रेज दिख रहा है। प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस और बीजेपी ने राज कर लिया अब तक प्रदेश में कोई तीसरा विकल्प मौजूद नहीं था लेकिन अब प्रदेश की जनता और युवा वर्ग भी तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को तवज्जो दे रहा है।
पालीवाल ने सोमवार एक बयान में कहा कि विभिन्न सर्वे के मुताबिक 75 लाख से ज्यादा नए युवा मतदाता अब पुरानी लकीर पर चलने की जगह अपनी लाइन बनाना चाहते हैं। नए मतदाता मेन टू मेन मैरिट पर चुनाव करेंगे। क्योंकि विभिन्न प्रकार के इश्यूज के कारण यूथ का माइंड सेट बदला है। जब युवाओं का माइंड सेट बदला है तो इससे जरूर प्रदेश में एक नई क्रांति आएगी।
नवीन पालीवाल ने चुनावों में युवाओं को भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यही युवा प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब राजस्थान के जागरूक युवा ही राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- चुनावी सीजन में गहलोत कर रहे प्रशासनिक फेरबदल: आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि 18 जून को श्रीगंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल एक महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल आज हर कसौटी पर खरा उतर रहे हैं, दिल्ली की जनता से उन्होंने चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे उन सबको पूरा किया है। यही कारण है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी पर लगातार भरोसा जता रही है। पालीवाल ने कहा कि राजस्थान का युवा बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है और 18 जून के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलेगा। इस विधानसभा चुनाव में जनता के हित के लिए युवाओं का साथ लेकर प्रदेश में आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।