चुनावी सीजन में गहलोत कर रहे प्रशासनिक फेरबदल: आम आदमी पार्टी

चुनावी सीजन में गहलोत कर रहे प्रशासनिक फेरबदल: आम आदमी पार्टी

3 साल से एक सीट पर जमे अधिकारियों को बदलने का फ़ैसला चुनावी

 

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उनके निर्णयों को चुनावी बताया। पालीवाल ने कहा कि गहलोत इन दिनों जो भी फैसले ले रहे हैं वो सारे चुनावी हैं। पालीवाल ने कहा कि गहलोत प्रशासनिक सुधार और भ्रष्टाचार दूर करने के लिए एक ही सीट पर तीन साल से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों को बदलने का फरमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत बतौर गृहमंत्री भी फेल: आम आदमी पार्टी

 

गहलोत पर निशाना साधते हुए पालीवाल बोले गहलोत के कार्यकाल को साढ़े चार साल बीत चुके हैं और अब उनकी नींद टूट रही है। उन्होंने कहा कि जब योजना भवन की अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए की नकदी औऱ सोना बरामद हुआ तो सीएम गहलोत को लगा कि जनता उनसे सवाल करेगी इसलिए अचानक आदेश निकाल कर अपने आप को पाक साफ़ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव नज़दीक हैं इसलिए मुख्यमंत्री को डर सता रहा था कि यह चुनावी मुद्दा बन गया तो जनता हिसाब कर देगी। जबकि सच्चाई यह है कि 5 साल तक मलाई खा कर अपना कॉलर साफ़ दिखाने की कोशिश की जा रही है। पालीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार का यह फ़ैसला नौ सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली जैसा है।

 

यह भी पढ़े:- कांग्रेस को 85फीसदी कमीशनखोरी की आदत: पीएम

 

महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाते हुए पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत महंगाई राहत कैंप के लाख अवलोकन कर लें, चाहें जितनी योजनाएं चला लें, लेकिन जनता ये सवाल करती रहेगी कि आखिर साढे चार साल बाद सरकार को जनता की याद क्यों आई ? प्रदेश सरकार से इन भ्रष्टाचारियों औऱ भ्रष्टाचार का कई वर्षों का नाता है। पिछली बीजेपी सरकार और मौजूदा गहलोत सरकार के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। इसलिए आगामी चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी आज विकल्प के तौर पर जनता के साथ खड़ी है। और आम आदमी पार्टी ही राजस्थान में भ्रष्टाचार का ख़ात्मा कर गुड गवर्नेंस वाली सरकार दे पाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com