मुख्यमंत्री गहलोत बतौर गृहमंत्री भी फेल: आम आदमी पार्टी
झुंझुनूं में मृतक महिपाल मेघवाल के परिजनों से मिला आम आदमी पार्टी प्रतिनिधिमंडल
पीड़ित परिवार की मांगें मानकर न्याय दिलाने की सरकार से कही बात
जयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था के लचर होने के चलते आए दिन दलित, महिला और गरीबों पर लगातार हमले हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर दलितों पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं को लेकर लगाया आरोप कहा प्रशासन की उदासीनता के चलते प्रदेश का हर तबका दुखी है। हाल ही में झुंझुनू में एक दलित महिपाल मेघवाल की हत्या के मामले में @AamAadmiParty के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल @Naveenpaliwalrj ने कहा कि मेघवाल की हत्या के बाद से पीड़ित परिजनों की प्रशासन से 4 दौर की बैठक हो चुकी है इसके बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकला। 4 दिन से मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका और शव अभी भी मोर्चरी में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे लगता है ये सरकार बिल्कुल संवेदनहीन है और प्रशासन में भी मानवता नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची। सरकार से हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार की मांगें मानकर न्याय दिलाए।
नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में ग़रीब असहाय, दलित, महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी लचर है? आज प्रदेश के किसी भी कोने में चले जाओ हर तरफ लूट, हत्या, फिरौती औऱ भ्रष्टाचार जैसे मामले देखने को मिल जाएंगे। प्रदेश में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं, कौन ,कहां, कब औऱ किसकी हत्या कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता। पालीवाल ने कहा कि इस सरकार के पूरे कार्यकाल में सीएम गहलोत तो अपनी कुर्सी बचाने में राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहे और यह भूल गये कि वो गृह मंत्री भी हैं। इसलिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है।