प्रदेश में AAP सक्रिय, कांग्रेस-भाजपा की बढ़ी चिंता

प्रदेश में AAP सक्रिय, कांग्रेस-भाजपा की बढ़ी चिंता

AAP ने ग्राम स्तर पर खड़ा किया संगठन का ढांचा

तीसरे चरण में कुल 6322 नियुक्तियां, 27 मई को होगी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ

जयपुर। प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार ग्राम स्तर तक कर दिया है। इसकी सूचना रविवार को जारी की गई सूची से मिली, जिसमें 4579 सर्किल अध्यक्ष, 39 ब्लॉक अध्यक्ष, जिलों में 266 और जिलों की सोशल मीडिया टीम के कोऑर्डिनेटर 266, प्रदेश स्तर पर 27 और लोकसभा स्तर पर 4 लोगों सहित कुल 5026 कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त दी गई है। इससे पहले आप ने प्रदेश, लोकसभा और ब्लॉक स्तर पर संगठन का ढांचा खड़ा किया था। प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष @Naveenpaliwalrj  ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आप का संगठन बहुत तेजी के साथ प्रदेश के गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंच रहा है। हम लोगों ने तीसरे चरणों में बड़ी तादाद में पूरे प्रदेश में कार्यकताओं को अलग अलग ज़िम्मेदारी देकर संगठन का मज़बूत ढाँचा खड़ा किया है। अब तक संगठन में 6223 लोगों को ज़िम्मेदारी दी जा चुकी है।

पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में मज़बूत संगठन बन जाने से आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। हमारे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लगातार राजस्थान का दौरा कर संगठन की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। पालीवाल ने कहा कि 27 मई को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक जयपुर आकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। पालीवाल ने बताया कि संदीप पाठक के कार्यक्रम के बाद 20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री  @ArvindKejriwalअरविंद केजरीवाल की एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित एक बड़ा जनसैलाब उमड़ने वाला है। रैली के माध्यम से @कांग्रेस – @बीजेपी मिलीभगत की राजनीति ख़त्म कर राजस्थान नव निर्माण का कार्यक्रम शुरू होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com