
बेजान रही “किसी का भाई किसी की जान” !
पहले दिन सिर्फ 12से 15 करोड़ का बिजनेस
दोबारा हॉल पर आने के लिए दर्शकों पर नहीं बना पाएगी दबाव
दिल्ली। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म “@किसी का भाई किसी की जान ” शुक्रवार 21 अप्रैल का रिलीज हुई। यूं तो सलमान खान के अपने प्रशंसक हैं जो उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करते हैं। @SalmanKhan’s की इस फिल्म को भी उनकी शानदार फिल्मों में से एक माना जा रहा है। #Indai में #Eid के दिन रिलीज होने वाली फिल्म के @रिव्यू में हम आपको बताएंगे कि #KisiKaBhaiKisiKiJaan फिल्म किसी की जान बनेगी या नहीं?
साभार You Tube

@सलमान खान की ये फिल्म दर्शको को ज्यादा रोमांचित नहीं कर पाई। पहले ही फिल्म करीब 15 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाई जबकी फिल्म से पहले दिन करीब 20 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद थी। 150 #करोड़ की इस मूवी में सलमान खान के साथ कई नए स्टार भी नजर आ रहे हैं लेकिन कई सारे सितारों के बावजूद फिल्म लोगों के दिलों पर वो असर नहीं छोड़ पाई कि दोबारा सिनेमा हॉल में जाकर मूवी देखने जाने को मजबूर कर दें। हालांकि इस फिल्म में रोमांस और ड्रामा है लेकिन कमजोर स्क्रिप्टिंग और लाउड बैकग्राउंड के चलते साउथ से कनेक्शन होने के के बावजूद सलमान खान की प्रदर्शन भी फिल्म में जान नहीं डाल पाया। यानी Box Office पर दर्शकों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाई सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan फिल्म में #फरहाद सामजी का डायरेक्शन रहा है वहीं @मयूरेश सावंत ने फिल्म का संपादन किया है, वी मणिकंदन ने छायांकन किया है। तमिल फिल्म वीरम के इस हिंदी रीमेक में म्यूजिक थोड़ा ठीक-ठाक सा है। रेटिंग की बात करें तो फिल्म को लोगों ने केवल “डेढ़ स्टार” ही दिए हैं। हालांकि सलमान की फिल्मों में उनके संवाद और स्वैग उनकी फिल्मों की जान होते हैं लेकिन इस फिल्म में ये सब बनावटी सा लग रहा है। वहीं फिल्म में डायलॉग्स भी साउथ की फिल्मों की डबिंग की तरह अजीब ही हैं। कुल मिलाकर ये कहें कि फिल्म में कोई खास अट्रेक्शन नहीं है जिसके कारण लोगों का टुकड़ों में मनोरंजन हो रहा है तो कुछ गलत नहीं होगा।
फिल्म की स्टार कास्ट में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश, राघव जुयाल भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी सलमान खान के तीन भाईयों की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है। दिल्ली में रह रहे सलमान भाईयों की परवरिश के लिए शादी नहीं करते, पुराने प्रेम की अचानक एंट्री फिल्म को थोड़ा दिलचस्प बना देती है।
यूं कहें कि फिल्म में स्क्रीनप्ले दर्शकों को रोक पाने में कामयाब नहीं हो पाया वहीं निर्देशक फरहाद रोमांस और लोगों को इमोशंस में बांध नहीं पाए।
फिल्म रिव्यू
फोटो साभार सोशल मीडिया
