
राजस्थान में हीटवेव मार्च में…!
मार्च में ही राजस्थान में पड़ेगी रिकॉर्ड गर्मी, अप्रैल-जून जैसे हीटवेव चलने की आशंका
जयपुर में भी 13 वर्षों में पारा होगा 40 डिग्री से पार
ब्यूरो रिपोर्ट,
जयपुर। #राजस्थान में फरवरी महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मार्च में राजस्थान में गर्मी का पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में इस बार मार्च में ही मई जून जैसी हीटवेव #HEAT WAVE चलने की आशंका है। अभी से दिन में पड़ रही गर्मी इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह से ही चरम पर होगी वहीं मई जून आते आते गर्मी प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखा सकती है।
जानकारों के अनुसार राजस्थान में गर्मी का सबसे ज्यादा असर बीकानेर और जोधपुर संभाग में नजर आ सकता है। क्योंकि ये दोनों संभाग अधिक रेतीले हैं इसलिए इन संभाग में आने वाले जिलों में गर्मी से रात को भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। इधर @Indiametdept मौसम विभाग नई दिल्ली ने राजस्थान के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए जयपुर में मार्च में तापमान 40 डिग्री तक पहुचंने की आशंका व्यक्त की है।
दरअसल माना जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार सर्दियों के मौसम में बारिश न के बराबर हुई है इसके कारण गर्मी का असर ज्यादा होगा। मौसम वैज्ञानिकों @RWFC_ND की मानें तो इस बार दिसम्बर,जनवरी और फरवरी में सर्दी में बारिश सामान्य से कमी हुई है। हालांकि जनवरी के अंत में राजस्थान में सर्दी का जरूर थोड़ी ज्यादा थी लेकिन दिसम्बर में तापमान सामान्य से अधिक रहा।
आकंड़ों की मानें तो राजस्थान में पिछले 12 वर्षों में चार बार ऐसा हुआ जब जयपुर का पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा।इधर मौसस के जानकारों के अनुसार@IMDJaipur इस बार राजस्थान में सामान्य से तीन डिग्री तापमान अधिक रहने का अनुमान है। वहीं मार्च में गर्मी का असर गुजरात से सटे जालोर, सिरोही और बाड़मेर में अधिक रहेगा