भारत में कोविड वैरिएंट BF.7 के मामले

भारत में कोविड वैरिएंट BF.7 के मामले

देश फिर बढ़ रहा कोविड महामारी की तरफ

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 पहले से भी घातक

पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक, दिशा-निर्देश जारी

 

दिल्ली। भारत में कोविड के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को @PMOIndia में एक आपात बैठक बुलाकर लोगों से एक बार फिर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को बार-बार धोकर खुद को अपनों को सुरक्षित रखने की अपील की है। चीन में फैल रही कोविड महामारी अभी थमी नहीं है और भारत में एक बार फिर कोविड का नया और घात वैरिएंट BF.7 के मिलने से हड़कंप मच गया है। भारत में चीन से आने वाली उड़ानों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी गई है।

भारत में प्रधानमंत्री @narendramodi ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा और जांच का दायरा फिर से बढ़ाने के साथ-साथ जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्ट किए जाने पर फोकस करने की बात कही है। देर रात खबर लिखे जाने तक भारत में कोविड के नए वैरिएंट BF.7 के चार मामले मिलने की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल आशंका है कि ये सिलसिला अभी आगे भी बढ़ने वाला है। भारत पहले भी कोविड महामारी का दंश झेल चुका है और अभी तक भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है इससे पहले कोविड ने फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वर्चुअली मीटिंग में शामिल होकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और अपने मंत्रियों को निर्देशित किया कि देशभर में फिर से कोरोना गाइडलाइनों की पालना सुनिश्चत करवाई जाए। पीएम ने हाईलेवल की मीटिंग में राज्य सरकारों से भी अपील की है कि वे भी अपने नागरिकों के लिए राज्यों के अनुसार गाइडलाइन जारी कर उनकी पालना करावें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

इधर यकायक चीन में कोविड की भयावह स्थिति से हर कोई हतप्रभ है। एका बार फिर चीन में कोविड महामारी ने इस कदर पैर पसार लिया हैं कि वहां फिर से मौतों का सिलसिला जारी हो गया है। चीन में कोविड से मरने वालों की संख्या अचानक हजारों में पहुंच गई है। श्मशान के बाहर परिजनों की अंतिम संस्कारों के लिए कतारे लग गई हैं, वहीं हॉस्पिटल में बैड खाली नहीं है। दवाएं भी पर्याप्त नहीं हैं और हर तरफ अव्यवस्थाओं का आलम है।

कोविड को देखते हुए बुजुर्गों को बूस्टर डोल लगवाने की सलाह दी गई है वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लोगों को दूरी बनाने सहित बच्चों को भी स्कूलों में कोविड की गाइडलाइन पालना की सलाह दी गई है। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सभी को सावधानी जरूर बरतनी होगी, तभी देश इस बीमारी का सामना कर पाएगा।

 

इधर राजस्थान में भी कोविड से बचने के लिए सरकार की ओर से प्रयास शुरू हो गए है। स्वास्थ्य विभाग पहले से इसको लेकर अलर्ट हो गया है, वहीं प्रदेशभर में कोविड गाइडलाइन की पालना की शीघ्र मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 अपील जारी कर सकते हैं। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com