“राजस्थान में भाजपा की विजय लहर” 

“राजस्थान में भाजपा की विजय लहर” 

भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह बोले प्रदेश में “विजय लहर”

ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा की प्रदेश में बनेगी सरकार: पूनियां

 

झुंझुनूं। भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक, जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बैठकों का आयोजन झुंझुनूं जिले के चुड़ेला में हुआ। वहीं प्रदेश कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ रविवार को सुबह होगा, जिसमें राज्य के संगठनात्मक, जनहित के मुददों व आगामी कार्ययोजना पर विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा।  

भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक, जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बैठकों में भारत माता, पंडित दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने की। 

राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। 

अरूण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, राजस्थान में भाजपा की विजय लहर चल रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में शेखावाटी से लेकर पूरे राजस्थान में 2023 में अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा की होगी और यह जीत हमेशा के लिए एक नया इतिहास बन जाएगी। 

इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि वीरभूमि झुंझुनूं में प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन से भाजपा के मिशन 2023 और 2024 को बड़ी मजबूती मिलेगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com