
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एक दिवसीय संगोष्ठी
“साक्ष्य आधारित पारंपरिक चिकित्सा” विषय पर हुई संगोष्ठी
जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय में “साक्ष्य आधारित पारंपरिक चिकित्सा” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारत सरकार के साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा के टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष प्रो. भूषण पटवर्धन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन और भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ हुई।
प्रोफेसर संजीव शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानित विश्वविद्यालय ने संस्थान के गणमान्य व्यक्तियों, डीन, प्रमुखों और संकायों का स्वागत किया। साथ ही संस्थान को शोध के दौरान आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया। डॉ. असित पांजा, एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईए जयपुर और डॉ. सारिका चतुर्वेदी ने साक्ष्य-आधारित पारंपरिक दवाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. सी. आर. यादव, डीन ऑफ रिसर्च ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। प्रो. मीता कोटेचा, प्रो-वाइस चांसलर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, जयपुर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।