हिमाचल में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
भाजपा और कांग्रेस ने झौंकी पूरी ताकत
भाजपा के कई दिग्गज हिमाचल में आज करेंगे अंतिम चुनावी रैलियां
कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगी विजय आशीर्वाद रैली
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम पांच बजे हिमाचल में थम जाएगा चुनाव प्रचार। 12 नवम्बर को 68विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए आज प्रचार-प्रसार का शोर-शराबे का अंतिम दिन है। आज अंतिम दिन भाजपा के कई दिग्गज नेता जिनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े और केंद्रीय नेता चुनावी रैलियां करेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से भी आज आखिरी दिन प्रदेशभर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय आशीर्वाद रैलियां निकाली जाएंगी।
चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हिमाचल में 7881 पोलिंग बूथ बनाए हैं। सभी पोलिंग बूथों पर कोविड की गाइडलाइन की पालना करवाई जाएगी। इस बार हिमाचल प्रदेश में कुल 412 उम्मीदवार 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि हिमाचल और गुजरात चुनावों की मतगणना एक साथ 8 दिसम्बर को होगी।