
भारत के 50वें सीजेआई बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद की शपथ
राष्ट्रपति भवन में हुआ CJI का शपथ ग्रहण समारोह
विजय श्रीवास्तव
दिल्ली। भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को शपथ ग्रहण की। #राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में #CJI पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। #लोकसभा स्पीकर @ombirlakota (ओम बिरला), केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah (अमित शाह), केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री इस मौके पर उपस्थित रहे।
शपथ लेने के बाद सीजेआई #चंद्रचूड़ जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने कुर्सी पर बैठने से पहले तिरंगे को नमन किया। शांत और शालीन स्वभाव के जस्टिस चंद्रचूड़ अपने जन्मदिन 11नवम्बर से ठीक एक दिन पहले 10 नवम्बर को सेवा निवृत्त हो जाएंगे। 10 नवम्बर 2024 तक सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल चलेगा। सीजेआई चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे।
गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी। सनद रहे कि पूर्व सीजेआई #यूयू ललित का मंगलवार दिनांक 8 नवम्बर 2022 को कार्यकाल पूरा हो गया था, जस्टिस यूयू ललित 74 दिन तक सीजेआई के पद पर रहे और कई महत्वपूर्ण फैसले उन्होंने देशहित में लिए।