
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चखा इंदिरा रसोई का भोजन
सिरोही दौरे पर इंदिरा रसोई से पर्ची कटवाकर भोजन का स्वाद चखा
सिरोही। मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सिरोही दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने आबू रोड स्थित इंदिरा रसोई पहुंचकर 8 रुपए की भोजन की पर्ची कटवाई और लोगों को मिलने वाले पोष्टिक भोजन का चखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने #शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। स्वयं सहायता समूह ने बताया कि इंदिरा रसोई से करीब 20 परिवारों को रोजगार मिला है। #मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान सलाहकार @SanyamLodha66 (संयम लोढ़ा), @NeerajDangiINC (सांसद नीरज डांगी), सिरोही कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
