
यू्क्रेन से लौटे विद्यार्थियों को सीएम गहलोत की सौगात
सीएम अशोक गहलोत करेंगे विद्यार्थियों के हवाई किराए का पुनर्भरण
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थान के विद्यार्थियों को राहत देते हुए हवाई किराए के पुनर्भरण की घोषणा की है। इन स्टूडेंट्स को राज्य सरकार हवाई किराए का पैसा लौटाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है।
स्वीकृति जारी होने के बाद 1फरवरी 2022से 14 फरवरी 2022के बीच खुद के खर्चे पर यू्क्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए हवाई किराए की राशि को वापस लौटाया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग 50लाख रुपए की स्वीकृति पूर्व में ही दे दी थी। स्टूडेंट्स को इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली के द्वारा किया जाएगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरुआती दौर में कई स्टूडेंट्स केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने से पहले ही भारत लौट आए थे, उनमें से राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए राज्य सरकार ने पुनर्भरण की राशि की घोषणा की है।