
मेरे जीवन में सीधे-सीधे नहीं होता कुछ भी: वसुंधरा राजे
बीकानेर करणी मां के दर्शनों के बाद बोलीं राजे “अब कौन आगे आएगा”
वसुंधरा राजे के इस कॉन्फिडेंस में क्या भाजपा के लिए छिपा है कोई मैसेज ?
ब्यूरो।
बीकानेर। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री @vasundharabjp ने #करणी माता के दरबार में हाजिरी लगाई। मां करणी से आशीर्वाद के बाद वसुंधरा राजे ने कहा अब माता का आशीर्वाद मिल गया है अब कौन आगे आएगा? ऐसा माना जा रहा है कि राजे के इस कॉन्फिडेंस ने #राजस्थान भाजपा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मैसेज दिया है। दरअसल आने वाले विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे फिर से खुद की सीएम की उम्मीदवारी साबित करने के लिए प्रदेशभर में समय-समय पर दौरे पर रही हैं।
वसुंधरा राजे ने भाजपा में सीएम पद को लेकर चल रही कश्मकश के बीच यह बयान दिया कि मेरे जीवन में अब तक सीधे-सीधे कुछ नहीं हुआ है। संघर्ष के बाद ही मुझे सफलता मिली है। अब मां करणी का आशीर्वाद मिल गया है तो आगे सारे काम सफल ही होंगे।
निजी #हैलीकॉप्टर से करणी माता मंदिर पहुंची राजे यहां करीब 35मिनट रूकीं। इस दौरान राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह ने मां करणी की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद राजे ने जन संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यहां कि मान्यता के अनुसार मुझे भी मां ने आशीर्वाद देते हुए सफेद चूहे के दर्शन करवा दिए हैं अब मेरे रास्ते में कौन खड़ा हो सकता है?
इधर राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा #CM @Ashokgehlot ने अपने चार साल के कार्यकाल में जनता के साथ धोखा किया। गहलोत ने पूरा कार्यकाल अपनी कुर्सी बचाने में लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री #देवीसिंह भाटी ने राजे के लिए पूरा मंच छोड़ दिया था खाली। भाटी ने मंच के नीचे से ही किया पूरे आयोजन का संचालन। वहीं शहर और देहात #भाजपा ने राजे के इस आयोजन से दूरी बनाए रखी।
वसुंधरा राजे ने बातों ही बातों में कर दिया कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का इशारा। तो वहीं अपने विरोधियों को ये भी मैसेज दे दिया है कि वो आगामी विधानसभा चुनावों में पीछे बैठने वाली नहीं हैं। राजे के इस मैसेज के परिणाम आने वाले दिनों में पार्टी में नजर आ सकते हैं। राजे ने सीएम पद की अपनी दावेदारी जता दी है।