पीएम मोदी आज हिमाचल को देंगे दशहरे पर सौगातें

पीएम मोदी आज हिमाचल को देंगे दशहरे पर सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी आज रहेंगे हिमाचल प्रदेश के दौरे पर

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दहशरा आयोजन में भी पीएम करेंगे शिरकत

ब्यूरो रिपोर्ट,

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश की जनता को आज 3,650करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें वर्ष 2017 में एम्स अस्पताल की नींव रखी गई थी वो भी आज प्रदेश के लोगों को समर्पित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में ही 40किमी लंबे फोन लेन के पिंजौर से नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद पीएम का दशहरा महोत्सव में शरीक होंगे। इस आयोजन में करीब एक लाख लोग एकत्र होते हैं। इसे देखते हुए राज्य और जिला प्रशासन की ओर से लुहणू मैदार में वाटरप्रूफ टेंट और 75हजार कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। पीएम मोदी के साथ इस महोत्सव में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष @jpnadda, @mansukhmandviya, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री @anuragthakur @jairamthakur सहित भाजपा के तमाम छोटे बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी भी साझा की है कि वे कुल्लू में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा मेले में भी शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि यह मेला आज से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा मुझे हिमाचल प्रदेश में आकर हमेशा खुशी होती है। मैं 5अक्टूबर को हिमाचल में विभिन्न आयोजनों में भाग लूंगा।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने पीएम मोदी से मांगे हिमाचल प्रदेश से जुड़े कुछ सवालों के जवाब।  चौहान ने कहा- प्रदेश में कांग्रेस इस बार भारी बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी। चौहान बोले- पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगना जायज नहीं है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की कवरेज के लिए पत्रकारों के पास बनाने के लिए प्रशासन ने पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगे हैं जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। वहीं किसानों से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी चौहान ने पीएम मोदी से कुछ सवाल-जवाब किए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com