सुनील बंसल का भाजपा में बढ़ा कद

सुनील बंसल का भाजपा में बढ़ा कद

बंसल को बनाया गया भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव

पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा का बनाया गया प्रभारी भी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुनील बंसल का भाजपा में कद बढ़ गया है। बंसल इससे पहले यूपी में राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर कार्यरत थे। सुनील बंसल के बारे में राजइ मदद के लिए लगाया गया था। बताया जा रहा है कि बंसल की कार्यप्रणाली और उनकी मेहनत ऐसी रही कि यूपी में भी उनका स्थान मुख्यमंत्री के बाद सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल था। सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव के साथ-साथ तीन राज्यों का भी राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान की धरती के जुड़े बंसल राजधानी जयपुर के निवासी हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि यूपी चुनावों में भाजपा को जीत दिलवाने में बंसल ने बड़ी भूमिका अदा की है। ऐसे में बंसल की नई जिम्मेदारी भाजपा में उनका प्रमोशन माना जा रहा है। आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान के नजदीकी माने जा रहे सुनील बंसल खुद भी यूपी में 2014 के चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत के बाद से ही बड़े पद की अभिलाषा में थे। भाजपा में उनकी छवि रणनीतिकारों में होने लगी थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com