अर्पिता के दूसरे से घर से मिला नोटों का जखीरा, 29 करोड़ कैश मिला

अर्पिता के दूसरे से घर से मिला नोटों का जखीरा, 29 करोड़ कैश मिला

29करोड़ कैश और 5किलो सोना मिला बंद पड़े फ्लैट से,

10घंटे में 3मशीनों से हुई गिनती, 20बॉक्स में भरकर भेजा कैश,

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अर्पिता के दूसरे घर से मिला काला धन,

कोलकाता। ईडी ने मंगलवार को अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य घर पर छापा मारा। ईडी को अर्पिता के इस घर से 29करोड़ कैश और 5किलो सोना मिला है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय को कैश गिनने के लिए तीन मशीनें मंगानी पड़ीं। वहीं कैश को ईडी दफ्तर ले जाने के लिए 20बड़े बॉक्स भी लाए गए थे। मशीनों से भी अर्पिता के घर से मिले कैश को गिनने में टीम को करीब 10 घंटे का समय लगा।

सूत्रों की मानें तो अर्पिता के घर के बाथरूम में वॉशबेसिन के नीचे एक लॉकर में भारी मात्रा में कैश और सोना छिपाकर रखा गया था। ईडी को अर्पिता के दूसरे मकान में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी को फ्लैट की चाबी नहीं मिली जिसके चलते एजेंसी को घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा।

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर पर छापेमारी की थी जिसमें ईडी को करीब 21करोड़ रुपए नकद मिले थे। जानकार सूत्रों की मानें तो मामले में अब कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद अर्पिता और पार्थ चटर्जी के आपसी कनेक्शन मिले हैं। मामले में ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

राजनीति गलियारों में चर्चा है कि इस उथल-पुथल के बीच ममता बनर्जी कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रालय से हटा सकती हैं। हालांकि पार्थ चटर्जी ने इस्तीफा देने के सवाल पर मंत्रीपद से हटने से इनकार कर दिया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com