बारिश से राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात
प्रदेश में झमाझम बारिश से बाढ़ के हालात, फोटो साभार सोशल मीडिया

बारिश से राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात

प्रभावित जिलों के स्कूल,कॉलेजों में छुट्टी के आदेश जारी

जोधपुर, जालोर, पाली, टोंक, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़

सहित भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर और सीकर में झमाझम से बिगड़े हालात

 

 

जयपुर। पिछले कई वर्षों में राजस्थान में औसत बारिश होती रही है। लेकिन इस बार राजस्थान के करीब-करीब सभी जिलों में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। मेहरबानी भी ऐसी की अब ऐसा लगने लगा है कि …बस अब थम जा ए मेहबां। दरअसल बारिश ने राजस्थान के ही नहीं देशभर के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

 

यह भी पढ़ें:संत विजय बाबा के निधन पर गहलोत ने प्रकट किया शोक

 

यूं तो राजस्थान की बात आते ही सूखा, बालू रेत के बड़े बड़े टीले और भीषण गर्मी की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है लेकिन इस वर्ष मानसून की मेहरबानी के चलते प्रदेश में काफी अच्छी बारिश हो रही है। बारिश अक्सर कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब होती तो ज्यादातर लोगों के लिए खुशहाली लेकर आती है। इन दिनों राजस्थान के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश के चलते शहरों के कई इलाकों में पानी भरने और कहीं-कहीं तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

जोधपुर में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। शहर में अधिक बारिश के चलते सड़कें नदियां बन गईं वहीं गलियों में सैलाब सा आ गया। बारिश की अधिकता के चलते सड़कों और कई इलाकों में पानी भरने के कारण जिला प्रशासन की ओर से कॉलेजों और स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जोधपुर, जालोर, पाली, टोंक, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश से काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है वहीं धौलपुर में भी चंबल नदी उफान मारने लगी है। जोधपुर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में जोधपुर में 8इंच बारिश दर्ज की गई है। झालावाड़ के कालीसिंध बांध में भी पानी की जबरदस्त आवक के चलते साइरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया और प्रशासन ने बांध में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की।

मौसम विभाग के सूत्रों की मानें तो आने वाले दो दिन में प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार जिस रेखा के आसपास कम दबाव बना हुआ है वो रेखा राजस्थान से होकर गुजर रही है जिसके चलते राजस्थान में अभी भी अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com