
CBSE 12TH का परिणाम जारी
सीबीएसई में भी छात्राओं ने मारी बाजी
94.54% रहा छात्राओं का रिजल्ट, तो छात्रों का परिणाम 91.25% रहा
दिल्ली। काफी दिनों से सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को परिणाम आने का इंतजार था। आज 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार तो खत्म हो गया जल्द ही 10वीं के स्टूडेंट्स का भी परिणाम जारी होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि पिछली कई बार से छात्राएं सीबीएसई में बाजी मारती आ रही हैं और इस बार भी 12कक्षा की छात्राओं का परिणाम शानदार रहा। छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ते हुए 94.54% रिजल्ट पर कब्जा किया है। वहीं 12वीं कक्षा में छात्रों को 91.25% से संतुष्टि करनी पड़ी है।
स्टूडेंट्स अपना परिणाम डिजीलॉकर में जाकर देख सकते हैं वहीं निम्न दी गईं कुछ अन्य वेबसाइट्स पर भी स्टूडेंट्स 12वीं का परिणाम देख सकते हैं।
Cbse.gov.in
Cbse.nic.in
Cbseresults.nic.in
Results.gov.in
Digilocker.gov.in