“गुरु गोबिन्द दोऊ खड़े काके लागे पायं”, गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

“गुरु गोबिन्द दोऊ खड़े काके लागे पायं”, गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

महाराज श्री कमलेशजी के सानिध्य में हुआ भव्य आयोजन

संतों-महंतों सहित कई राजनीतिक हस्तियां भी पहुंची समारोह में

 

जयपुर। गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊपर माना जाता है और गुरु को जीवन में विशेष महत्व मिले ये हमारी इच्छा भी रहती है। गुरुपूर्णिमा के दिन गुरुभक्ति के उद्देश्य के चलते हमारे समाज में गुरुपूर्णिमा को गुरु की पूजा अर्चना की जाती है। जयपुर में भी इस बार जवाहर सर्किल स्थित ईपी में महाराज श्री कमलेश जी के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें: 18जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव, आसान नहीं होगी यशवंत सिन्हा की राह

 

इस मौके पर हजारों शिष्यों ने महाराज श्री का आदर सत्कार किया। ईपी में एक भव्य आयोजन में शिष्यों ने महाराज श्री की परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की। गुरुपूर्णिमा महोत्सव में कई संत महंतों ने भी शिरकत की। जिनमें घाट के बालाजी के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य, महंत अलबेली माधुरी शरण, बालमुकुन्दाचार्य ने पहुंचकर लोगों को आर्शीवाद दिया।

 

यह भी पढ़ें: गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा; गुरुपूर्णिमा आज

 

इस आयोजन में सैंकड़ों भक्तों के साथ-साथ कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की। भाजपा से सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेसी नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज भी आयोजन में शामिल हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com