भाजपा की चोरी ऊपर से सीनाजोरी, जनता सब जानती है- खाचरियावास

भाजपा की चोरी ऊपर से सीनाजोरी, जनता सब जानती है- खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 20 करोड़ के भ्रष्टाचार के वीडियो में सब कुछ स्पष्ट है कि ग्रेटर नगर निगम में भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है। पूरा भ्रष्टाचार क्रिस्टल क्लियर हो चुका है सब कुछ वीडियो में सामने आ रहा है आरएसएस के बड़े पदाधिकारी और भाजपा नेता डील करते हुए स्पष्ट सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा नेता चोरी और सीनाजोरी करने पर तुले हुए हैं।

भाजपा की पुरानी आदत है कि वह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है अब भाजपा नेता भ्रष्टाचार स्पष्ट होने के बाद इतना डर गए हैं कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर शील धाबाई जिसको राज्य सरकार ने कार्यवाहक मेयर मनोनीत किया है और वह वर्तमान में भाजपा की पार्षद व चेयरमैन भी है इसके बावजूद भाजपा नेताओं की इच्छा के विपरीत उन्होंने मेयर का चार्ज ले लिया और भाजपा आज तक मेयर को लेकर स्पष्ट बयान तक भी नहीं दे पाई। भाजपा यह नहीं बता पा रही है कि सौम्या गुर्जर सही है या शील धाबाई? क्योंकि भाजपा कई धड़ो में बटी हुई है अब जब आरएसएस के बड़े नेताओं का नाम आ गया है तो भाजपा अपनी साख बचाने के लिए इधर उधर की बात कर रही है। भाजपा बताए उनकी मेयर कौन हैं सौम्या या शील धाबाई? भाजपा यह भी स्पष्ट करे जो वीडियो सामने आया है उसके बाद किस आधार पर भाजपा चाल चरित्र की बात करती है? खाचरियावास ने कहा कि गिरफ्तार भाजपा नेता वीडियो में परिचय करवाते हुए बोल रहे हैं कि यह आरएसएस के बड़े पदाधिकारी हैं जो अक्सर इस तरह के कामों में आते नहीं है लेकिन विशेष रूप से इस काम के लिए आज यहां आए हैं और यह बात आप और अन्य किसी को ना बताएं, यह सब तथ्य स्पष्ट करते हैं कि भाजपा और आरएसएस नेताओं ने मिलकर बड़ा घोटाला किया है और इस घोटाले की सच्चाई सामने लाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि बीवीजी कंपनी का भी जुड़ाव भाजपा से बहुत पुराना है, भाजपा सरकार के समय में यह कंपनी आई थी तब भी मैंने इस कंपनी के विरुद्ध शिकायत की थी और आज यह स्पष्ट हो गया है बीवीजी और भाजपा मिलकर कचरा उठाने के खेल में बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे थे। बीवीजी कंपनी की भी पूरी जांच की जाएगी और बीवीजी के बचे हुए सभी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com