
दलेर मेंहदी को दो साल की जेल
ह्यूमन ट्रेफिकिंग मामले में पटियाला कोर्ट ने सुनाई सजा
2003 के कबूतरबाजी मामले में पुलिस ने किया दलेर मेंहदी को गिरफ्तार
दिल्ली। पंजाब की पटियाला कोर्ट ( @Patiala Court) के आज एक अहम फैसले से उस समय सनसनी फैल गई जब पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी (Singer Daler Mehndi) को कोर्ट ने दो साल की सजा को बरकरार रखा है। बताया जा रहा है कि दलेर मेंहदी को 2018 के मानव तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:सलमान चिश्ती का नया वीडियो, अजमेर दरगाह थाना सीओ लाइन हाजिर
आपको बता दें कि यह मामला 2003 कबूतरबाजी (Pigeoning ) से जुड़ा है। दलेर मेंहदी उस समय कई लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने का आरोप लगा था जिसके लिए लोगों से भारी रकम वसूली का भी आरोप दलेर पर उस समय लगा था। कबूतरबाजी में दलेर मेंहदी और उनके भाई के खिलाफ 31 मामले दर्ज कराए गए थे। अब पटियाला कोर्ट का फैसला आते ही दलेर मेंहदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 1998-1999 में दलेर मेंहदी ने करीब 10लोगों को सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी छोड़ा था। तब दलेर और उनके दिवंगत भाई श्मशेर के खिलाफ करीब 35 शिकायतें सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने 31 मामले दलेर मेंहदी और उनके भाई के खिलाफ दर्ज किए थे।