
सलमान चिश्ती का नया वीडियो, अजमेर दरगाह थाना सीओ लाइन हाजिर
सलमान चिश्ती को लेकर राजस्थान पुलिस की खुली कलई !
सलमान ने नुपुर शर्मा को लेकर भ्रामक वीडियो किया था वायरल
अजमेर। नुपुर शर्मा प्रकरण में अजमेर दरगाह इलाके के तथाकथित धर्म गुरु सलमान चिश्ती को पुलिस बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। सलमान ने भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया था। अब सलमान को लेकर एक और वीडियो के सामने आने से थाने के सीओ की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें:उदयपुर में हुए कन्हैयाल लाल हत्याकांड पर ताजा अपडेट
दरअसल पुलिस सलमान को समझाती नजर आ रही है कि कोर्ट में ये बोलना कि मैं नशे में था और नशे की हालत में मैंने ये वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया था। इससे तुम्हारा बचाव हो जाएगा। इस वीडियो के सामने आते ही राजस्थान पुलिस और सरकार की मंशा की कलई खुल गई है। हालांकि आनन-फानन में सरकार ने थाने के सीओ संदीप सारस्वत को मामले में तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है। इधर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सलमान कोई धर्म गुरु नहीं है बल्कि सलमान दरगाह थाने इलाके में रहता है और वो दरगाह थाना इलाके का पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिस पर हत्या सहित करीब 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अब राजनीतिक गलियारों में भी राजस्थान सरकार पर आरोप लगने लगे हैं। भाजपा नेताअमित मालवीय ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि अशोक गहलोत की पुलिस आरोपी सलमान चिश्ती को बचाने में लगी है। मालवीय ने लिखा कि क्या कांग्रेस शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है। चाहती तो राजस्थान पुलिस उदयपुर की घटना को भी टाल सकती थी।