
आज आएगा CBSE 10वीं बोर्ड का परिणाम
21लाख विद्यार्थियों ने दी दसवीं की परीक्षा
दिल्ली। CBSE के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो सकता है। आज सीबीएसई 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का परिणाम जारी कर सकता है। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष करीब 21लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन IAS, IPS, RAS और RSS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
स्टूडेंट्स अपना परिणाम CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे। जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार सीबीएसई 15जुलाई तक 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। पहले दसवीं कक्षा और फिर बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी होगा। हालांकि सीबीएसई की ओर से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सीबीएसई द्वारा परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट यानि cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। स्टूडेंट्स अपने रोल नम्बर को इन वेबसाइट पर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। डिजीलॉक वेबसाइट और उमंग ऐप के माध्यम से भी सीबीएसई के स्टूडेंट्स अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।