
ईरान में भूकंप से तीन लोगों की मौत, दुबई में भी झटके
शुक्रवार देर रात 6.1तीव्रता के झटके लगे ईरान में
दिल्ली। शुक्रवार देर रात ईरान में रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से काफी लोग प्रभावित हुए। ईरान में आए भूकंप से वहां 3लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। रात करीब डेढ़ बजे आए भूकंप से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और चपेट में आने से तीन लोगों की मौत के साथ आठ लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
यह भी पढ़ें:गंगास्नान से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
आपको बता दें कि ईरान और भारत के समय में एक घंटे का अंतर है यानि भारत ईरान से एक घंटा आगे है। यानि भारतीय समय के अनुसार ईरान में रात ढाई बजे भूकंप के झटकों से लोग प्रभावित हुए।
बताया जा रहा है कि भूकंप इतना प्रभावी था कि UAE में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन यूएई में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई हानि की सूचना नहीं मिली है। इधर यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था।