
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े युवक का गला काटकर हत्या
समाज विशेष के लोगों ने गला रेतकर की निर्मम हत्या
आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर टेलर की हुई हत्या
उदयपुर। हाथीपोल इलाके के मालदास रोड स्थित सुप्रीम टेलर्स के मालिक कन्हैयालाल साहू की मंगलवार को दिनदहाड़े समाज विशेष के लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। चाकू से आरोपियों साहू का गला इस तरह से काटा की देखने वाले भी विचलित हो उठे। क्षेत्र में इस घटना के रोष में लोगों ने कन्हैयालाल साहू का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ पीड़ित के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50लाख के मुआवजे की मांग की। लोगों से खचाखच भरे रहने वाले हाथीपोल इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई और पुलिस तथा संभागीय आयुक्त ने साम्प्रदायिक माहौल कंट्रोल में रहे इसके लिए 24घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि परिजनों और आसपास के लोगों ने मांगें पर आश्वासन की बात करते हुए शाम तक साहू के शव को मौके से नहीं हटाने दिया।
हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की वीडियो
आरोपियों ने हत्या के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए देश के प्रधानमंत्री को भी धमकी दे डाली। राजस्थान से इस घटना के बाद से ही तनाव का माहौल बनता जा रहा है। आपराधिक मामलों के जानकारों की मानें तो प्रदेश में ऐसी घटनाएं समाज विशेष को लोगों के हौसले और बढ़ाएगी ऐसे में सरकार तुरंत सख्त कदम उठाते हुए न सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए बल्कि उन्हें त्वरित रूप से सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, तभी प्रदेश में कानून का डर सलामत रह पाएगा।
प्रशासन ने की लोगों से अपील
घटना की जानकारी मिलते ही उदयुपर आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी मनोज कुमार ने लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही उन्होंने शहर की जनता को यह आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही आरापियों की गिरफ्तारी कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में नुपुर शर्मा प्रकरण के बाद कन्हैयालाल साहू ने समाज विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर साहू पर केस दर्ज हुआ, गिरफ्तारी भी हुई और उसके बाद साहू को जमानत भी मिल गई। सूत्रों, स्थानीय लोगों की मानें तो साहू को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं जिसके बाद साहू ने पुलिस से एक दो दिन पहले सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में आरोपियों ने मौका पाकर मंगलवार को सुबह सुप्रीम टेलर के संचालक कन्हैया लाल साहू की निर्मम गला रेत कर हत्या कर दी।
मुख्यमंत्री ने दिए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीभत्स घटनाक्रम के मद्देनजर पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए शहर में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की बात कही है। सीएम गहलोत ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र व शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी चाहे किसी भी धर्म, जाति या वर्ग से हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने उदयपुर घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से मामले को लेकर वीडियो शेयर नहीं करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह समग्र हिंदू समाज पर हमला: सतीश पूनियां
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मामले पर कहा कि 17जून को धमकी के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग और पुलिस के मना करने के बाद आज इस घटना को अंजाम देना सरकार की लापरवाही को उजागर करता है। राजस्थान में जो हालात बन रहे हैं उसमें बहुसंख्यक हिंदुओं पर स्थान स्थान पर हमला और हत्याएं अशोक गहलोत सरकार की तुष्टिकरण का परिणाम हैं। पूनियां ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की वारदात के बाद देश के प्रधानमंत्री को जिस तरह से धमकी दी गई ये एक आदमी के बस में नहीं। राजस्थान में पीएफआई और आतंकी संगठनों को कांग्रेस का संरक्षण मिल रहा है, इस घटना की जांच ठीक से हो तो इसके तार कहीं न कहीं कांग्रेस से जुड़े हुए मिलेंगे। प्रदेश में इस तरह की घटना शर्मनाक और निंदनीय है ये हमला अकेले कन्हैयालाल पर नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज पर हुआ है।