
“अग्निपथ” के विरोध में कैबिनेट मंत्री खाचरियावास का धरना प्रदर्शन
खाचरियावास बोले- “भारत सरकार के पास पैसों की कमी नहीं, उनकी नीयत में खोट है”
जयपुर। सेना में भर्ती के लिए प्राइमरी स्टेट पर अग्निवीरों की भर्ती का आज कांग्रेस ने जयपुर के कांवटिया सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कावंटिया सर्किल पर सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने धरना और विरोध प्रदर्शन किया। कांवटिया सर्किल पर सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि इस योजना में न रेंट है न पेंशन है बस पूरे देश में टेंशन है। देश के हालात बहुत खराब हैं पूरे देश का युवा सड़कों पर है, देश के बड़े उद्योगपतियों को 50 साल के लिए एयरपोर्ट दिए जा रहे हैं लोकसभा, विधानसभा के चुनाव पांच वर्ष के लिए होते हैं लेकिन सबको पेंशन मिलती है। देश के युवाओं की सेना में सिर्फ चार साल के भर्ती उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
भारत सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं लेकिन नीयत में खोट है। इसलिए महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार देश के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। खाचरियावास ने कहा प्रधानमंत्री जी को इस विधेयक को पहले के विधेयकों की तरह वापस लेना ही पड़ेगा और देश से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ेगी।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद मनोज मुद्गल, मनोज शर्मा, अजहरूद्दीन, विजेंद्र शर्मा, दशरथ सिंह शेखावत सहित कई अन्य कांग्रेस के युवा नेता सैकड़ों युवाओं के साथ मौजूद रहे।