
10th राजस्थान बोर्ड का परिणाम जारी, छात्राएं फिर अव्वल
बेटियों ने हासिल किए 82.89प्रतिशत अंक, तो बेटों को मिले 81%
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में जारी किया परिणाम
जयपुर। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10का आज परिणाम जारी हो गया है। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन परिणाम जारी किया। परिणाम जारी करने के बाद शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दसवीं की परीक्षा में पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा के लिए इस साल करीब 10,36,626 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। आज परिणाम जारी होने के बाद दसवीं की इस परीक्षा में 8लाख 77हजार विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार दसवीं के परिणाम में बेटियों ने बाजी मारते हुए बेटे को पीछे छोड़ दिया है। दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने 82.89% हासिल कर प्रदेश के बेटों को परिणाम में 1.89% से पीछे छोड़ दिया है यानि इस साल दसवीं बोर्ड के परिणाम में छात्रों को 81फीसदी परिणाम रहा।
सभी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
लगभग 84 प्रतिशत छात्राएं पास हुई. परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. आप राजस्थान बोर्ड की 10 वीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की बेवसाइट WWW.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
सीकर स्थित शास्त्रीनगर के छात्र कार्तिक सेन ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक हासिल किए वहीं शास्त्रीनगर के ही एक अन्य छात्र खुशल खरे ने 74फीसदी अंक हासिल किए। बेहद ही सामान्य परिवार से जुड़े खुशल ने बताया कि उन्होंने ये अंक अपने दादा और अपनी बहन से प्रेरणा और शिक्षा पाकर हासिल किए हैं। खुशल के पिता रमेश खरे के अपने बेटे के परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए आंसु छलक पड़े, उन्होंने कहा कि खुशल ने काम-काज के साथ-साथ पढ़ाई को भी जो भी समय बचा वो दिया और अपनी बहन और मां के सपनों को साकार किया है।