
राजस्थान सहित चार राज्यों में राज्यसभा चुनाव शुक्रवार को
राजस्थान सहित चार राज्यों में राज्यसभा चुनाव शुक्रवार को
16राज्यसभा सीटों के लिए हो मुकाबला होगा रोमांचकारी
चार राज्यों की 16राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव
राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 16सीटों पर चुनाव
दो राज्यों में कांग्रेस के नेताओं की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि 15 राज्यों की 57सीटों पर होने हैं राज्यसभा चुनाव
गुरुवार को था राज्यसभा सीटों पर नामांकन का लास्ट दिन
अब तक 41 राज्यसभा सदस्यों का हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
अब शुक्रवार को केवल 16राज्यसभा सीटों पर होने हैं चुनाव
चार राजस्थान, 6महाराष्ट्र, 4 कर्नाटक तो हरियाणा की दो सीटों के लिए होगा मतदान
इन सभी राज्यों में चुने गए राज्यसभा के सभी प्रत्याशी निर्विरोध
तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ और पंजाब में चुने गए निर्विरोध
कांग्रेस ने तीन सीटों पर तो भाजपा ने एक सीट पर राजस्थान में उतारे प्रत्याशी
वहीं निर्दलीय के तौर पर भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा आजमा रहे अपना भाग्य
कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक
तो भाजपा से घनश्याम तिवारी राज्यसभा जाने की तैयारी में
इधर अशोक गहलोत ने सियासी जादूगरी से साधा सभी नाराज नेताओं को
गुरुवार बाड़ेबंदी से निकाल कांग्रेस अपने सभी विधायकों को लाई उदयपुर से जयपुर
जयपुर की होटल लीला में ठहराया गया सभी विधायकों को
