
बच्चों ने बढ़ाया स्कूल और शिक्षकों का गौरव
विनायक स्कूल सीकर ने दिया विज्ञान वर्ग में शानदार परिणाम
स्कूल निदेशक ने कहा हमें ऐसे होनहार बच्चों पर गर्व

सीकर। सीकर के प्रतिष्ठित विनायक स्कूल के विद्यार्थियों में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्कूल के काफी बच्चों ने बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक लाकर न सिर्फ अपनी मेहनत का लोहा मनवाया बल्कि स्कूल का गौरव भी बढ़ाया है। इस मौके पर विनायक स्कूल के निदेशक रमेश शास्त्री ने कहा कि हमें अपने स्कूल के इन होनहार बच्चों पर गर्व है। वहीं स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने अच्छा परिणाम देकर हमें गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें: डीजे शुभा मेहता और कुलदीप माथुर के वारंट जारी

हर्षिता खरे, विनायक स्कूल सीकर
आपको बता दें कि स्कूल में करीब 25 बच्चों का परिणाम उम्मीद से अच्छा रहा है। स्कूल में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक 97प्रतिशत अंक भी बच्चों ने हासिल किए हैं। विनायक स्कूल की स्टूडेंट हर्षिता खरे के परिजनों ने बताया कि परीक्षा के दौरान हर्षिता का पैर फ्रैक्चर हो गया था जिसके कारण काफी दिनों तक उसे बैड पर ही रहना पड़ा लेकिन हमारी बेटी ने पढ़ाई का जुनून कभी कम नहीं होने दिया और फ्रैक्चर होने के बावजूद प्लास्टर बांधकर भी अपनी स्कूल की पढ़ाई जिद करके जारी रखी जिसका परिणाम ये रहा कि हर्षिता ने 65फीसदी से अधिक अंक लाकर अपने दादा गिरेंद्र बहादुर खरे जो कि शिक्षक पद सीकर से सेवानिवृत हैं का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है।
इस मौके पर स्कूल की ओर से 65प्रतिशत से ज्यादा अंक लाए सभी बच्चों और उनके परिजनों के लिए प्रधानजी का जाव, मैरिज गार्डन, सीकर में एक सम्मान समारोह का रविवार को आयोजन रखा गया है। जिसमें 12वीं कक्षा विज्ञान वर्ग के सभी अच्छे अंक लाने वाले करीब 25 स्टूडेंट्स और उनके परिजन आंमत्रित किए गए हैं।
