
कपिल सिब्बल ने तोड़ी 31साल से बंधी कांग्रेस की डोर
हाथ छोड़ साइकिल पर सवार कपिल सिब्बल
कांग्रेस से वरिष्ठों का यूं मुंह मोड़ना नहीं कांग्रेस के लिए सुखद
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली। 31 साल से कांग्रेस से जुड़े रहे कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। 1998 से कांग्रेस से सक्रिय रूप से जुड़े कपिल 1991 से ही कांग्रेस से प्रभावित हुए और उसके लिया काम करते रहे।
सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस अब कांग्रेस छोड़ने का वक्त आ गया है इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ी है। हालांकि सिब्बल के अचानक लिए गए फैसले से हर कोई अचंभित है। लंबे समय से कांग्रेस के आलाकमान से नाराजगी चल रही थी ये तो सभी को पता था लेकिन कांग्रेस छोड़ने जैसा फैसला कपिल सिब्बल ले लेंगे इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
निर्दलीय राज्यसभा के लिए सिब्बल ने भरा नामांकन

राज्यसभा का नामांकन भरते वक्त सिब्बल के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी
आपको बता दें कि कपिल सिब्बल ने सपा की साइकिल पर सवार होकर राज्यसभा जाने के लिए आज लखनऊ में नामांकन दाखिल किया। कपिल सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय सिब्बल के साथ अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव सहित कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं। कहा जा रहा है कि सिब्बल को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर सिब्बल ने कहा कि मैंने 16मई को सोनिया गांधी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। मैंने पार्टी छोड़ी है लेकिन मेरे संबंध किसी से खराब नहीं हैं। मैं अभी भी विपक्ष में बैठकर सत्ता पक्ष पर नजर रखूंगा।
क्यों सिब्बल ने यकायक छोड़ा कांग्रेस का साथ ?

कपिल सिब्बल फोटो साभार सोशल मीडिया
सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के पीछे कई सारे कारण माने जा रहे हैं, (Why did Kapil Sibal suddenly leave Congress?) सूत्रों के अनुसार सिब्बल की लंबे समय से कांग्रेस के आलाकमान से नाराजगी चल रही थी। नेतृत्वविहीन पार्टी कोई निर्णय लेने में सक्षम नहीं थी। वहीं जी-23 के सदस्यों में भी कपिल सिब्बल ने अहम भूमिका निभाई और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस से निकाले जाने के बाद से सिब्बल काफी नाराज चल रहे थे।