थम नहीं रहा राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुसीबतों का दौर
राजद सुप्रीमो लालू यादव, फोटो साभार सोशल मीडिया

थम नहीं रहा राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुसीबतों का दौर

लालू से जुड़े करीब 17ठिकानों पर CBI की एक साथ रेड

जमीन और प्लॉट के बदले नौकरी देने के मामले में भ्रष्टाचार का है मामला

मामले पर लालू और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ नया केस दर्ज

पटना। शुक्रवार अल सुबह सीबीआई ने अचानक लालू यादव के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। जानकार सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार लालू पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले को लेकर की जा रही है।

 

एक साथ 17ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

राजद सुप्रीमो लालू यादव के रेल मंत्री रहते कथित तौर पर भ्रष्टाचार से इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के 17 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरु की है। लालू परिवार के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर कार्रवाई फिलहाल जारी है।

 

किस मामले को लेकर लालू के परिवार पर सीबीआई की छापेमारी

आपको बता दें कि लालू यादव पर एक नया मामला दर्ज किया गया है। जिसके तहत उनके परिवार पर CBI की छापेमारी चल रही है। जानकारों की मानें तो केंद्र में रेल मंत्री रहते लालू यादव पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के कथित घोटाले का आरोप है। तब नौकरी के लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने का लालू के परिजनों पर आरोप है।

 

वीडियो साभार एएनआई

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com