
लाखों लोगों की आस्था को और मजबूत करेगा हाईलेवल पुल
132 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पुल का बेणेश्वर में शिलान्यास
राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखी आधारशिला
विजय श्रीवास्तव,
बेणेश्वर, डूंगरपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेणेश्वर धाम में महत्वपूर्ण समय गुजारा। राहुल ने आज तय कार्यक्रम के अनुसार बेणेश्वर धाम में 132करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले हाई लेवल पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। पुल के शिलान्यास के बाद बांसवाड़ा के ग्राम कराना, बिछावाड़ा में एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें आदिवासी नेताओं और जनता ने राहुल गांधी का तीर कमान देकर स्वागत सत्कार किया।
यह भी पढ़े: संस्कार से पार्टी चलती है… डॉ.सीपी जोशी
आदिवासियों से बताया कांग्रेस का पुराना नाता
आदिवासियों से अपने रिश्तों के बारे में चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को यहां भी आड़े हाथों लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासियों से राहुल ने कहा कि हम आपके इतिहास को दबाना नहीं चाहते, इसलिए हमारी सरकार थी तो आपके लिए कई कानून लेकर आए। आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस जहां सबको साथ लेकर चलती है वहीं दूसरी और भाजपा लोगों को बांटने का काम करती है। हम कमजोर की मदद करते हैं तो वहीं भाजपा उद्योगपतियों की मदद करती है। भाजपा दो गरीब और अमीरों के दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अमीर नहीं बल्कि गरीब के लिए काम कर रही है। राहुल गांधी ने की अशोक गहलोत के हैल्थ मॉडल की तारीफ, कहा देश का सबसे बेस्ट मॉडल है गहलोत सरकार का।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी के बाद श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को लेकर विवाद पकड़ रहा तूल
बेणेश्वर आना मेरा सौभाग्य: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आज बेणेश्वर धाम में दर्शन करने का सौभाग्य मिला जिसकी मुझे बहुत खुशी है। राहुल बोले कि आने वाले समय में जब भी यहां मेले का आयोजन होगा मैं भी आप सभी के साथ दर्शन करने यहां आउंगा। पुल के शिलान्यास से पूर्व मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने पुल के बारे में एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जानकारी दी। आपको बता दें कि माही-जाखम और सोम नदियों के संगम पर आदिवासियों के प्रयागराज यानि बेणेश्वर धाम में बनने वाले इस पुल से न सिर्फ यहां के स्थानीय बल्कि यहां आने वाले लोगों को भी फायदा होगा। यह हाईलेवल पुल डूंगरपुर-बांसवाड़ा सड़क से सीधे बेणेश्वर धाम को जोड़ेगा। इस मौके पर अजय माकन ने भारत जोड़ो के नारे को दोहराते हुए कहा कि आज भारत को तोड़ने की साहिश हो रही है। धर्म और जाति के आधार पर देश को बांटकर तोड़ने की साजिश हो रही है। हम सभी मिलकर काम करेंगे तो गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी कम पाएगी।
यह भी पढ़ें :
ज्ञानवापी में शिवलिंग को लेकर एक और बड़ा खुलासा
पुल के शिलान्यास का दिन मुबारक मौका: गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मौके पर कहा कि आज पुल के शिलान्यास का मौका मुबारक मौका है, राहुल गांधी ने जनता से वादा किया और सरकार ने वादे को निभाया है। मैं यहां जब भी आता हूं तो राजीव गांधी की याद आती है। राजीव गांधी ऐसे पहले पीएम थे जिन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही आदिवासी इलाकों का दौरा कर उनकी दशा सुधारने के लिए काम किए। सोनिया गांधी जी ने मुझे पत्र लिखकर पहले बच्चे के जन्म पर 6000रुपए की राशि दूसरे बच्चे के जन्म पर भी देने की बात कही और हमने इस योजना को लागू कर दिया है। यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार दिया है। अब राज्य सरकार ने शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया है। सोशल सिक्योरिटी मेरे एजेंडे में शामिल है और हमारी सरकार बेणेश्वर धाम के चहुंमुखी विकास के लिए लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए मास्टर प्लान पर काम चल रहा है। बीटीपी आपके यहां पैदा हुई है उसका भी हमें ख्याल रखना होगा। देश में आज तनाव और हिंसा का माहौल हर तरफ बना हुआ है।
2024 में भी कांग्रेस पार्टी को देना आशीर्वाद: पायलट
जनसभा को संबोधित करते पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सोनिया और राहुल इस मेवाड़ की पावन धरती से प्यार करते हैं, जब भी ये दोनों यहां आते हैं तो आप लोग लाखों की संख्या में आकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। इस पुल के निर्माण से जुड़ी मांग बहुत पुरानी है और इस धरती से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। पायलट ने चिंतन शिविर में सोनिया गांधी द्वारा लिए गए निर्णयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निर्णय से नौजवानों की पार्टी में अहम भूमिका होगी। 50%नौजवानों को पद का तोहफा सोनिया गांधी ने दिया। हमारा संकल्प लोगों के बीच जाना, युवाओं को जोड़ना और पदयात्राएं करने से कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। पायलट ने कहा मुझे विश्वास है कि आप लोग फिर 2024 में कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर सत्ता में लाएंगे।