राहुल गांधी ने दिया कांग्रेसियों को जीत का मंत्र 

राहुल गांधी ने दिया कांग्रेसियों को जीत का मंत्र 

राहुल गांधी ने दिया कांग्रेसियों को जीत का मंत्र 

 

विजय श्रीवास्तव,

 

उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के अंत में रविवार को राहुल गांधी ने अपने संबोधन में शिविर में मौजूद सदस्यों का धन्यवाद दिया। राहुल ने कहा जनता से जुड़ने का कोई शॉर्टकट नहीं है। हमारी पार्टी में सबको मौका दिया जाता है। हम भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से मिलकर लड़ेंगे। 

 

हमारी भाजपा से विचारधारा की लड़ाई: राहुल गांधी

जनता के बीच जाकर उनसे जुड़कर ही कांग्रेस बढ़ेगी आगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद शिविर में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुड़ने के लिए हमें किसी शॉर्टकट की जरूरत नहीं है, बल्कि कांग्रेस अब जनता बीच जाकर पसीना बहाएगी। कांग्रेस पार्टी फिर से जनता के बीच जाएगी, उनसे मिलेगी और जनता के साथ रिश्ता मजबूत करेगी। राहुल ने कहा कि हमारी पार्टी की तरह किसी भी पार्टी में विचार-विमर्श नहीं होता। कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का मौका मिलता है। हम सड़कों पर उतरकर भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से लड़ेंगे, क्योंकी ये विचारधारा की लड़ाई है। 

 

भाजपा कर रही संस्थाओं को दुरुपयोग

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत से ही भाजपा को निशाने पर रखा, राहुल ने कहा भाजपा में दलितों का अपमान हो रहा है वहां किसी की बात को तवज्जो नहीं दी जाती। लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी जो सभी को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस में सभी की बात सुनी जाती है। मोदी सरकार को भी राहुल गांधी ने अपने भाषणों में आड़े हाथों लेते हुए कहा भाजपा सरकार में न्यायपालिकाओं पर दबाव बनाया जाता है, वहां संस्थाओं को दुरुपयोग हो रहा है। बेरोजगारी के लिए राहुल गांधी ने कहा कि यहां आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके लिए पूरी तरह से भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। 

 

जनता से हमारी उत्पत्ति यही हमारा डीएनए

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी उत्पत्ति जनता से ही हुई है ये ही हमारा डीएनए है। देश में आग लगने वाली है मैंने आपको कोविड से पहले बताया था और अब फिर कह रहा हूं भाजपा देश के इंस्टीट्यूशन को तोड़ रही है। ये जितना संस्थानों को खत्म करेगी देश में उतना ही आग लगेगी। यह हमारा दायित्व बनता है कि हम देश में आग नहीं लगने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे किसी का डर नहीं है मैंने किसी से एक रुपया भी नहीं लिया। आज तक कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, भारत माता से एक पैसा भी नहीं लिया। यही कारण है कि मैं सच्चाई बोलने से नहीं डरता, यह हम सबकी लड़ाई है। हम सब एकसाथ मिलकर BJP और RSS की विचारधारा को हराएंगे। हमारे कई सीनीयर नेता डिप्रेशन में चले जाते हैं। उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हमारी विचारधारा है और रीजनल पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं है इसलिए रीजनल पार्टियां भाजपा को नहीं हरा सकती जबकि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा को टक्कर दे सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com