
सोनिया ने मुक्त कंठ से की गहलोत की तारीफ
सोनिया ने बांधे गहलोत की तारीफ के पुल
विजय श्रीवास्तव,
उदयपुर।
सोनिया गांधी ने शिविर के समापन भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि मैं तीन दिन से इस शिविर में हूं मुझे लगा ही नहीं कि मैं अपने परिवार के बीच नहीं हूं, मुझे गहलोत जी मेरे परिवार के सदस्य जैसे ही लगते हैं। साथ ही गहलोत जी ने शिविर का बेहतरीन प्रबंधन किया है।
गहलोत के शानदार मैनेजमेंट का हर कोई हुआ प्रशंसक
इधर शिविर में गहलोत द्वारा किए गए प्रबंधन की हर किसी ने तारीफ की। तीन दिवसीय शिविर की सफलता के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर किसी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के मैनेजमेंट को लेकर कहीं न कहीं शिविर में शामिल हुए हर सदस्य की जुबां पर गहलोत के बेस्ट मैनेजमेंट की बात रही। वहीं शिविर के शुरुआत में सोनिया गांधी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धन्यवाद देते हुए कहा था कि राजस्थान की धरती को इस शिविर हेतु चुनने के लिए हम सब आपके आभारी हैं, हमारा सौभाग्य है कि हमें इस शिविर की मेजबानी करने का मौका मिला।